- नशा उन्मूलन सेमिनार का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए समन्वय समिति का भी गठन किया गया है .
भारत नेपाल सीमा (नेपालगंज), 25 अक्टूबर। campussamachar.com, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे लगातार अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए भारत नेपाल मैत्री परिषद की ओर से गत दिवस नेपालगंज स्थित उच्च न्यायालय सभागार (बांके) में नशा उन्मूलन सेमिनार का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। गौरतलब है कि जागरूक संगठन लगातार इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।
Bahraic News in hindi : नेपालगंज में सक्रिय गायत्री परिवार , संघ परिवार , शिक्षक संघ , अधिवक्ता संघ , पत्रकार संघ समेत अन्य सक्रिय स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सवांद एवं समन्वय स्थापित कर नशा उन्मूलन संगोष्ठी एवं सतत जन जागरण अभियान के आयोजन पर सहमति बनाई गई। रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन हेतु समन्वय समिति का भी गठन किया गया है ।
Bahraich Latest News : समिति की ओर से बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से नेपालगंज बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे समाजसेवी एडवोकेट आई०सी०ज्ञवाली , मनोज राजा श्रीवास्तव (अध्यक्ष नेपाल शिक्षक महासंघ) , समाजसेवी राज त्रिपाठी , वरिष्ठ पत्रकार रामजी सोनी , अभिषेक श्रीवास्तव , पूर्व प्राचार्य बृजनरेश श्रीवास्तव , प्रधान संघ संयोजक (नवाबगंज) चन्द्रप्रकाश मिश्र समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।