- इस अवसर पर महाविदालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह उपस्थित होकर कालेज के भूतपूर्व शहीद छात्र श्री शुक्ला को माल्यार्पण किया।
बिलासपुर, 21 अक्तूबर । campussamachar.com, जिला पूलिस प्रशासन के निर्देश के अनुसार आज 21 अक्तूबर 2023 को महाविद्यालय ( cmd college bilaspur ) के एन.एस.एस और एन.सी.सी इकाई के स्वयं सेवको एवं छात्रो ने प्रातः 9 बजे उपस्थित होकर सी. एम. दुबे. कालेज ( cmd college bilaspur) के निकट शहीद चोंक की साफ सफाई किये तथा महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र शहीद स्व. विवेक शुक्ला के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किये|
bilaspur education news : इस अवसर पर महाविदालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह उपस्थित होकर महाविद्लय ( cmd college bilaspur ) के भूतपूर्व शहीद छात्र श्री शुक्ला को माल्यार्पण किये|उन्होंने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा की शहीद हमारे देश के गौरव है, और हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है और हम सब को अपने कर्त्तव्य का ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ . पी. एल चंद्राकर एवं डॉ के.के. शुक्ला ने भी शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किये|