Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : कालेज में नव प्रवेशित छात्राओं का हुआ भव्य स्वागत, मानसी कश्यप ने जीता मिस खुन खुन जी का खिताब

  • मिस खुन खुन जी 2023 प्रतियोगिता में मानसी कश्यप (एम. ए) ने मिस खुन खुन जी का खिताब अपने नाम किया । प्रथम एवम द्वितीय रनर अप का खिताब क्रमशः कोमल जैन (बी .ए.) एवम तनु पांडे (बी.ए.) ने जीता। इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
  • छात्रा परिषद के समस्त सदस्यों ने छात्राओं के बौद्धिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक विकास में सहयोग देते हुए अपने सभी दायित्वों का निर्वहन, गंभीरतापूर्वक एवम ईमानदारी से करने की शपथ ली। 

लखनऊ, 21 अक्तूबर । campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज (khun khun ji girls degree college lucknow ) में नव प्रवेशित छात्राओं (बी.ए, एम.ए , बी. एड और बी. कॉम) के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के द्वारा महाविद्यालय khun khun ji girls degree college lucknow  के लिए मिस खुन खुन जी 2023 का चुनाव किया गया । जिसके लिए कई चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मानसी कश्यप (एम. ए) ने मिस खुन खुन जी का खिताब अपने नाम किया । प्रथम एवम द्वितीय रनर अप का खिताब क्रमशः कोमल जैन (बी .ए.) एवम तनु पांडे(बी.ए.) ने जीता। इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

khun khun ji girls degree college :  इसके साथ ही आज महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow  ) की नव निर्वाचित छात्रा परिषद के सदस्यों को मुख्य अथिति सुधीर चौहान,  क्षेत्रीय उच्च शिक्षा द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। छात्रा परिषद के समस्त सदस्यों ने छात्राओं के बौद्धिक, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक विकास में सहयोग देते हुए अपने सभी दायित्वों का निर्वहन, गंभीरतापूर्वक एवम ईमानदारी से करने की शपथ ली।

lucknow news today : सुधीर चौहान द्वारा समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई । समारोह में विशेष अतिथि के रुप में लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडेय, कोलकाता कल्याणार्थ सोसाइटी के पूर्णेंदु  और पीयूष , इंडियन बैंक की मैनेजर साधना डूबे ने भी छात्राओं को पुरस्कृत किया ।

lu news today : जे.एन. पी.जी. कॉलेज के डॉ. तिरमल सिंह , इलाहाबाद बैंक की मैनेजर नेहा, बी एस एन इन्फोटक की सुनिधि चौहान आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत me प्राचार्यो प्रो.अंशु केडिया  ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow )   द्वारा सभी को हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech