Breaking News

Chutki Bhandar Girls Inter college Lucknow : विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं के बनाए माडल रहे आकर्षक, शिक्षिकाओं ने दी शाबाशी

लखनऊ, 20 अक्तूबर । campussamachar.com,  लखनऊ के चुटकी भंडार गर्ल्स इंटर कॉलेज (Chutki Bhandar Girls Inter college  Lucknow) में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विज्ञान शिक्षिकाओं रश्मि सारस्वत और प्रीति गौतम के कुशल निर्देशन में आयोजित इस विज्ञान  प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण मॉडलों का प्रदर्शन कर उनके विषय में विस्तार से जानकारी दी । बालिकाओं ने जल संरक्षण,  पर्यावरण , जलवायु, कचरा निस्तारण से लेकर  विज्ञान की उपलब्धियां से भी जुड़े विषयों को आधार बनाकर मॉडल प्रदर्शित किए थे।

lucknow latest news : विद्यालय की अन्य छात्राओं में विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचकर मॉडलों मॉडलों के बारे में जानकारी ली । उनकी उत्सुकता चंद्रयान जैसे अभियानों को लेकर ज्यादा दिखाई दे रही थी।  विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं के मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें शाबाशी दी और भविष्य में इसी तरह से नित नए मॉडलों खासकर जन उपयोगी मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech