Breaking News

Lucknow University : वर्तमान युग रोजगार परक , सभी को अपने व्यक्तित्व का विकास करने में अग्रणी होना चाहिए- पवन सिंह चौहान MLC

  • व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेया तिवारी ,द्वितीय स्थान तियशा भार्गव, एवं तृतीय स्थान अभय यादव को मिला। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर डी के अवस्थी थे ।

लखनऊ , 19 अक्तूबर । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) के बायोकेमेस्ट्री विभाग में आज 19 अक्तूबर 2023 को एक सप्ताह की कार्यशाला बायोकेमिस्ट्री स्किल डेवलपमेंट का समापन समारोह संपन्न हुआ । यह कार्यशाला 9 अक्तूबर  से 17 अक्तूबर 2023 तक आयोजित की गयी । इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद रहे । उन्होंने छात्र एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बोलते हुए कहा वर्तमान युग रोजगार परक है और सभी को अपने व्यक्तित्व का विकास करने में अग्रणी होना चाहिए ।यह भी कहा कि वह एस .आर .ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट पर एक और ऐसी कार्यशाला का आयोजन करेंगे।

Lucknow University news : समापन समारोह पर जी पी एस ओझा रसायन विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण सेठी , भूगर्भ शास्त्र के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र, आपस संस्था की अध्यक्ष अंशु केडिया ,बायोकेमेस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर मल्होत्रा, तथा तथा बी एस एन वी पी जी कॉलेज के प्रोफेसर डी के गुप्ता, प्रोफेसर एन के अवस्थी, जे एन पी जी कॉलेज की अर्चना मौर्य, इस्लामिया डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर बी के आगा, प्रोफेसर रोशन जहां तथा संयोजक प्रोफेसर डी के अवस्थी उपस्थित रहे। छात्र एवं छात्राओं को प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गए ।

यह भी पढ़ें : Luacta news : लुआक्टा की मांग पर LU रजिस्ट्रार ने कालेज शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से मांगा ये डिटेल

lu today news : पौधा सजावट में कुमारी हर्षित शर्मा को प्रथम ,आरुषि को द्वितीय, एवं आयुषी वर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला ।व्या ख्यान प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया तिवारी ,द्वितीय तियशा भार्गव, एवं तृतीय अभय यादव को मिला। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर डी के अवस्थी थे ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech