Breaking News

Luacta news : लुआक्टा की मांग पर LU रजिस्ट्रार ने कालेज शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से मांगा ये डिटेल

लखनऊ, 19 अक्तूबर । campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय  सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (Luacta )  के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय  एवं महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से विश्वविद्यालय से सहयुक्त महाविद्यालय के शिक्षकों की विभाग बार वरिष्ठता सूची बनाए जाने की मांग की है।  शिक्षक संगठन की मांग पर  लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।  विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विनोद कुमार सिंह ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्धारित प्रारूप पर  कालेज के शिक्षकों का पूरा डिटेल मांगा है।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में विश्वविद्यालय (lucknow university )  के रजिस्ट्रार  डॉ विनोद कुमार सिंह ने लिखा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ ( Luacta ) के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के शिक्षकों की वरिष्ठता जारी करने की मांग मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय से  सहयुक्त अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की वरिष्ठता सूची निर्गत किया जाना है।  उल्लेखनीय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university lucknow)  की परिनियमावली में दी गई व्यवस्था के अनुसार विश्वविद्यालय (lucknow university ) की विभिन्न समितियां में महाविद्यालय के शिक्षकों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर शामिल किया जाता है , पूर्व में भी वरिष्ठता सूची उपलब्ध कराए जाने हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय  सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (Luacta ) द्वारा आग्रह किया जा चुका है । क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी को प्रेषित पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक प्रारूप भी भेजा गया है। इसमें महाविद्यालय का नाम , शिक्षक का नाम , विभाग का नाम, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि,  जन्मतिथि आदि का विवरण संलग्न कर लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाना है।

यह भी पढ़ेंBalika Vidyalaya Inter College lucknow : विद्यार्थियों के छोटे-छोटे वैज्ञानिक आविष्कार एक दिन बड़ी शक्ल में राष्ट्र का गौरव बनेंगे : डॉ दिनेश कुमार

lucknow university news :  लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (Luacta )  के अध्यक्ष  डॉ मनोज पांडे के अनुसार कालेज के शिक्षकों कि वरिष्ठता सूची तैयार करने के लिए अब तक कई बार मांग कि जा चुकी है ।  अब एक बार फिर लखनऊ विश्वविद्यालय को पत्र लिखा गया है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech