- कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी ने कहा कि शिकसा छत्तीसगढ के संस्कृति व पुराने गीतों का संर्वधन कर रहा है जो प्रसंशनीय है वही गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया।
- शिकसा भूले बिसरे हिन्दी गीत “सदाबहार नगमे का हुआ आयोजन
जांजगीर/ सक्ति, 19 अक्तूबर । campussamachar.com, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कला व संस्कृति के संर्वधन के लिये “शिकसा भूले बिसरे हिन्दी गीत “#सदाबहार नगमे” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन, कार्यक्रम प्रभारी विजय प्रधान के उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन राजगीत जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक कटगी कसडोल द्वारा प्रस्तुत कर किया।
Janjgir Champa News : सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने अपने उदबोधन में शिकसा के विषय में जानकारी दिया और बताया कि शिकसा हर शिक्षकों की लिये सुनहरा मंच है। वही प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी विचार रखते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी ने कहा कि शिकसा छत्तीसगढ के संस्कृति व पुराने गीतों का संर्वधन कर रहा है जो प्रसंशनीय है वही गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया।
यह भी पढ़ें : Guru Ghasidas University Bilaspur : अध्ययन व तपस्या के बिना लक्ष्य प्राप्ति असंभव- VC प्रो. चक्रवाल
blaspur news : कार्यक्रम में निशा महिलांग डी. एल.एड अहेरी,मिथिला जायसवाल प्रधान पाठक जिंदा कबीर धाम, विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक, चंगोरी पाटन दुर्ग, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना महासमुन्द, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़क ई -पेंडरा, आरती ठाकुर शिक्षक पांडातराई कबीरधाम, हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई, रामेश्वर प्रसाद आदित्य शिक्षक खोखसा जांजगीर, अश्वनी कुमार उइके सहा.शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, सम्प्रति भारद्वाज रायपुर, मुकेश कुमार शिक्षक सिरसाकला, पाटन, पुष्पांजलि ठाकुर, व्याख्याता पटौद जिला कांकेर, सारिका बनसोड़े सोनी सहा.शिक्षक केम्प 02 भिलाई, रामलाल कोसले प्रधान पाठक बछौद जिला जांजगीर चांपा, शकुंतला बंजारे सहा.शिक्षक ढिटोरी कोरबा, संध्या पाठक सहायक शिक्षक सेक्टर 4 भिलाई नगर दुर्ग, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलाईगढ, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा दुर्ग , दर्शना सावड़े व्याख्याता जंजगिरी चरोदा दुर्ग, श्रीमती श्रद्धा शर्मा सहा.शिक्षक कोगनारा घरघोड़ा रायगढ़, शकुंतला सहंश सहा.शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ , झरना राठौर सहायक शिक्षक उमरेली, प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, मधु कारकेल सहायक शिक्षक तागा जांजगीर,श ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर, गीता उपाध्याय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रायगढ़ आदि ने गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर जांजगीर तथा महासचिव जांजगीर व आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।