बिलासपुर, 16 अक्तूबर । campussamachar.com, शहर से लगे माता सिंदूरगढ़ी धाम ग्राम सेंदरी में विगत दिनों “बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा” के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक और बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के संस्थापक क्रांति साहू ने कहा कि, स्वास्थ्य और शिक्षा मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है उत्तम स्वास्थ्य और शिक्षा के अभाव में किसी भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास असंभव है अतः इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर हमारे द्वारा पिछले कई महीनों से निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
bilaspur news : क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क ईलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं भीषण गर्मी में प्रारंभ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बिना रुके जारी है और हजारों के तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया शायद यह पहला मौका है जब किसी भी संस्था द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में इस प्रकार के अमूलचुक परिवर्तन लाने का प्रयास हो रहा है इस कार्य हेतु जनसमूहों का भारी समर्थन के साथ ही आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है।
इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
bilaspur latest news: इस अवसर पर किशोर कुमार पटेल,अभिषेक पटेल, गौरव कुमार साहू,सतीश कुमार यादव,निक्की केंवट आदि बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था उनके मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान किया गया।
गणमान्य जनों सम्मानित किया गया
cg news : समाज और गाँव के प्रगति में अपना सहयोग देने वाले चौधराम भारद्वाज(अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक)किशन प्रजापति(पूर्व सरपंच) अमित राम भारद्वाज(सरपंच) संतोष साहू, (पूर्व तहसील अध्यक्ष बिल्हा) सुकदेव साहू (उपाध्यक्ष) सुंदर लाल साहू, तीज राम साहू, डॉ. चमारू पटेल, नारायण पटेल,जगलाल केंवट, देवप्रसाद कौशिक, कैलाश भोई, योगिता लहरे, फूलबाई साहू, सतरूपा केंवट, सरस्वती साहू,रेखा खूंटे सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।