- बिलासपुर मंडल के प्रमुख मिलिंद खानखोजे ने बताया कि मरवाही शाखा ग्रामीणों में अपनी पैठ मजबूत कर रहा है।
बिलासपुर/रायपुर , 17 अक्तूबर । campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) छतीसगढ़- झारखण्ड के अंचल प्रमुख वी. श्रीनिवास व मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे नई शाखा मरवाही का अवलोकन करने आये थे। उनका स्वागत मुख्यप्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, ज्योति प्रकाश, प्रिंसकुमार, शरद यादव शाखा प्रमुख ऋतुराज निखिल उपप्रबंधक राजेश , मुख्य खजांची, महिपाल दास दफ्तरी सहित सम्मानित ग्राहकों ने किया। अंचल प्रमुख व्ही श्रीनिवास ने बताया कि आमजनता का विश्वास बड़े देश के बडा बैंक पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) पर हैं। बैंक की अधिकाधिक शाखाएं ग्रामीणों के सेवाओं हेतु दूरस्थ स्थलों पर हैं।
chhattisgarh news today : उन्होंने पीएनबी ( Punjab National Bank ) के डिजिटल एप्प वन की बहुमुखी सेवाओं का लाभ लेने का आग्रह करते हुए बताया कि पीएनबी ( Punjab National Bank ) से नियमित सैलरी लेने वाले प्रत्येक ग्राहक 30 से 50 लाख का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा लेने के साथ पीएनबी ( Punjab National Bank ) वन एप्प से मात्र चार क्लिक में घर बैठे दस लाख तक व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं। उन्होंने आम जनता से उपरोक्त लाभ लेने हेतु पीएनबी की नजदीकी शाखा में सम्पर्क करने का आग्रह किया हैं। #Punjab National Bank
Punjab National Bank news : बिलासपुर मंडल के प्रमुख मिलिंद खानखोजे ने बताया कि मरवाही शाखा ग्रामीणों में अपनी पैठ मजबूत कर रहा हैं । उन्होंने बताया कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय द्वारा 12 अप्रेल 1894 को भारतीय पूंजी से, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए स्थापित प्रथम स्वदेशी बैंक आज विशाल वृक्ष के रूप में विकसित हो गया हैं। #Punjab National Bank
Punjab National Bank : कस्टमर एक्यूजेशन सेल के वरिष्ठ प्रबन्धक ललित अग्रवाल ने बताया कि आपका बैंक (Punjab National Bank ) आपके द्वार की तर्ज पर घर घर जाकर व्यक्तिगत खाते खोले जा रहे हैं। वर्तमान डिजिटल बैंकिंग के दौर मे सर्वसुविधायुक्त, वातानुकूलित शाखा मरवाही से सम्पूर्ण क्षेत्र का चहुँमुखी विकास होगा। मरवाही नगर पंचायत बनने के साथ पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) की नवीनतम शाखा के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए बताया कि मंदी के दौर में सबप्राइम से बड़े बड़े देशों के बैंक डूब रहे थे। लेकिन राष्ट्रीयकृत बैंकों की वजह से ही भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से खडी थी। पहले ही दिन लगभग 131 लोगों ने बचत खाते खुलवाए। बड़ी सँख्या में चालू खाते व व्यवसायिक ऋण लेने वाले में अभिरुचि दर्शाई। नवरात्रि के पावन अवसर पर मरवाही शाखा का श्रीगणेश किया गया। मरवाही शाखा के स्टॉफ सदस्यों द्वारा समस्त अभ्यागतों का हार्दिक स्वागत करते हुए प्रत्येक ग्रामीणों को समान भाव से सेवा देने का प्रण किया गया। #Punjab National Bank