- स्वास्थ्य संस्थाओं में आंखों की देखभाल पर दी गई जानकारी
भोपाल , 12 अक्टूबर । campussamachar.com, आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता, आंखों की सुरक्षा और दृष्टि संरक्षण के महत्व के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व दृष्टि दिवस ( World Sight Day ) का आयोजन गुरूवार को किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नेत्र रोग विशेषज्ञों और नेत्र सहायकों द्वारा आंखों की जांच एवं नेत्र देखभाल की सलाह दी गई। हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में आंखों की देखभाल के लिए परामर्श सत्र एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई । यह दिवस प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस ” लव योर आइज एट वर्क ” की थीम पर मनाया जा रहा है।
bhopal news : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि नेत्र रोगों के उपचार एवं देखभाल के लिए राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूली बच्चों की आंखों की जांच, निशुल्क चश्मा वितरण, मोतियाबिंद के ऑपरेशन, नेत्रदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
bhopal news in hindi : स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंगदान के लिए भी लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित कर पंजीयन करवाया जा रहा है। नेत्रदान अथवा अंगदान के इच्छुक लोग राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800114770 से विस्तृत जानकारी लेकर स्वैच्छिक पंजीयन करवा सकते हैं।