- विश्वविद्यालय में कार्यरत् कर्मचारियों के बच्चे जो हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये थे, उनको प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
- समारोह में कुल 27 बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल के 15 एवं इण्टरमीडिएट के 12 मेधावी छात्र शामिल थे।
लखनऊ 12 अक्टूबर। campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद द्वारा आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय (Lucknow University ) में कार्यरत् कर्मचारियों के बच्चे जो हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये थे, उनको प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय (Prof Alok Kumar Rai VC Lucknow University ), विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी, अध्यक्षता कुलसचिव डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने दीप प्रवज्जलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। समारोह का संचालन कर्मचारी परिषद अध्यक्ष राकेश यादव एवं आभार ज्ञापन कर्मचारी परिषद् महामंत्री संजय शुक्ल ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सहभागिता की।
इन्हें मिला सम्मान
समारोह में कुल 27 बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल के 15 एवं इण्टरमीडिएट के 12 मेधावी छात्र शामिल थे। सम्मानित होने वाले इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों में सुश्री दीक्षा निगम, प्रियम तिवारी, वैभव वर्मा, राशि श्रीवास्वत, आयुषी पटेल, शम्भवी तिवारी, आदित्य यादव, विष्णु कुमार, प्रतीक द्विवेदी, आर्यन देव, हर्षित सिंह एवं रिया सिंह शामिल थी। इसी प्रकार हाई स्कूल के सम्मानित होने वाले छात्रों में कुशाग्र गुप्ता, अथर्व वेद, अक्षत धर दुबे, प्रियंका, आयुष्मान गुप्ता, अनुज कुमार, अंशिका सिंह, कैरव सिद्धार्थ, अभय सिंह, रोमंचक द्विवेदी, अनुष्का वर्मा, आदर्श सिंह, अंशिका यादव, श्रुति महेन्द्र एवं राहुल कुमार आदि थे।
कुलपति ने दी बच्चों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0 आलोक कुमार राय ने सम्मानित होने वाले बच्चों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि छात्रों को उनके रूचि के अनुरूप विषय का चयन करना चाहिए। इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा और अपने मनचाहे विषय में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के साथ ही परिवार एवं देश का नाम रोशन करेगें। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि बच्चों के अभिभावक उनकी रूचि के विपरीत विषयों में जबरदस्ती प्रवेश दिला देते है जिससे उस बच्चे के भविष्य के साथ ही देश का भविष्य भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वोच्च प्रयास करना चाहिए और तब तक नही रूकना चाहिए जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो। उन्होंने कहा कि आज सम्मानित होने वाले छात्रों को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि सम्पूर्ण समाज का प्रतिनिधित्व है, और यही विश्वविद्यालय परिवार का प्रतिविम्ब है।
Lucknow University news : समारोह के विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक विद्यानन्द त्रिपाठी, अध्यक्षता कर रहे कुलसचिवए डॉ0 विनोद कुमार सिंह, उपकुलसचिव शशि प्रभा तिवारी, सहायक कुलसचिव प्रमोद कुमार मिश्रा, महेश चन्द्र शुक्ला कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव, महामंत्री, संजय शुक्ला, उपाध्यक्ष सी0पी0सिंह, अभिषेक सिंह, मंत्री बाबू लाल, दिनेश बाल्मीकि संगठन मंत्री शिवानन्द द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार सक्सेना, सदस्यगण मुकेश धर दुबे, सोमनाथ, अशोक कुमार, बच्चा सिंह, अमित कुमार, लाल बाबू एवं पवन कुमार सम्मानित होने वाले छात्रों का अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।