Breaking News

Bilaspur News : “गढ़बो नवा बेलतरा अभियान” – ग्राम नगोई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और सम्मान समारोह आयोजित

  • क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क इलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है।

बिलासपुर , 12 अक्तूबर । campussamachar.com, आदि शक्ति माँ महामाया धाम “नगोई” में “बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा” के तत्वाधान में सर्व समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम नगोई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर सभी समाज के प्रमुखों ने क्रांति साहू के “गढ़बो नवा बेलतरा अभियान” की खूब प्रशंसा की और उनके लक्ष्य के प्राप्ति और उज्ज्वल भविष्य हेतु खूब आशीर्वाद प्रदान किया।

bilaspur news today : विदित हो कि संकल्प क्रांतिसेवा बेलतरा के संस्थापक क्रांति साहू जो कि पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रियता से कार्यरत हैं उनके द्वारा समाज के उत्थान और जन सेवा के क्षेत्र में हमेशा अच्छी पहल की जाती है और समाज के पिछड़े और वंचितों के उत्थान और समस्याओं को दूर करने का समुचित प्रयास किया जाता रहा है इसी कड़ी में पिछले कई महीनों से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क शिविरों के द्वारा जन सेवा का कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है।

bilaspur news in hindi  : क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क इलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है।  इस कार्य हेतु रायपुर एम्स की चिकित्सिक डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं । भीषण गर्मी में प्रारंभ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बिना रुके जारी है और हजारों के तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

यह भी पढ़ें : CG State Information Commission : राज्य सूचना आयुक्त की कार्यवाही-सूचना देने में लापरवाही पर 85 लाख रुपये का जुर्माना लगा जनसूचना अधिकारियों पर

इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

तनुजा पटेल, मुस्कान सूर्यवंशी, सोनू पैगोर, आदित्य पैगोर, मनोज पाण्डेय, जीवन नायक, आरती ठाकुर, अनिल कुमार आदि का सम्मान किया गया।

इन समाज प्रमुखों और वरिष्ठ जनों को भी किया गया सम्मानित 
bilaspur  latest news : बुधनाथ पैगोर(सरपंच प्रतिनिधि), टीकम सिंह,मनहरण लाल केशरवानी(पंच),अजय कुमार, नवदीप शास्त्री,गणेश नाग, अर्जुन सूर्यवंशी, ओमप्रकाश ठाकुर,शशि यादव, संतोषी साहू, कन्हई सुर्यवंशी,लतेल राम रजक,नान्हे सुर्यवंशी, कीर्तन बाई सोनी, अशोक यादव, अनिल कुमार, आशा श्रीवास,बिहारी लाल केशरवानी, अनिता ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिन्हें सम्मानित किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech