लखनऊ, 10 अक्तूबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से 14 अक्टूबर 2023 पितृ विसर्जन के दिवस पर अवकाश की मांग की है।
education news : शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी और महामंत्री नरेश कौशिक ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश को लिखे पत्र में उन्हें अवगत कराया है की 14 अक्टूबर 2023 को हिंदुओं की आस्था एवं विश्वास का पर्व पितृ विसर्जन है। इस दिन सभी अपने पूर्वजों को हिंदू मान्यताओं के अनुसार भूलोक से विदाई देते हैं । इस कार्य में तीन से चार घंटे का समय लगता है।
up education news : विद्यालयों में पहले अवकाश होता था , परंतु पिछले दो वर्षों से यह अवकाश हटा दिया गया है, जिससे भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिक्षक संगठन के पदाधिकारी ने सचिव से पत्र में आगे बताया है कि संगठन द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को इस अवकाश के संबंध में फोन के माध्यम से अनुरोध किया गया था । आप (बेसिक शिक्षा परिषद सचिव) द्वारा भरोसा दिया गया था कि इस अवकाश को देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा लिखित अनुरोध भेजने को कहा गया था। संगठन के पदाधिकारी ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से अनुरोध किया है कि 14 अक्टूबर 2023 को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित करने का कष्ट करें। साथ ही दीपावली के अगले दिन का भी अवकाश घोषित करें ।
up teachers news : उधर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के ररजिस्ट्रार ने कुलपति के आदेश के क्रम में 14 अक्टूबर 2023 को पितृ विसर्जन दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय तथा समस्त संबद्ध राजकीय अनुदानित एवं स्वपोषित महाविद्यालय में 14 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है॥