- चार विधाओं में आयोजित प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पुरस्कार बिल्हा शहरी को
- इसरो के वैज्ञानिक माधुरी धमन और रत्नेश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
- शहरी समन्वयक क्रांति साहू भी हुए सम्मानित
बिलासपुर, 8 अक्तूबर । campussamachar.com, शैक्षणिक गुणवत्ता में उत्तरोत्तर विकास हेतु शासन के द्वारा समय-समय पर कई प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इसी कड़ी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़,क्विज़ प्रतियोगिता, विज्ञान पुस्तक और जादुई पिटारा सहित कुल चार विधाओं में बिल्हा ग्रामीण,बिल्हा शहरी,मस्तूरी,कोटा,तखतपुर सहित सभी विकासखंडों के विजयी प्रतिभागी शिक्षक और विद्यार्थियों नें शहर के साथ स्थानीय विद्यालय पं.देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में किया गया।
cg news : यह प्रतियोगिता प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर चार विधाओं में आयोजित की गई प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया सबसे ज्यादा पुरस्कार बिल्हा शहरी को मिला वहीं बिल्हा ग्रामीण,मस्तूरी, कोटा और तखतपुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
bilaspur news today : कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश तिवारी, मुकेश पाण्डेय, अनिता राज, अपर्णा दुबे, क्रांति साहू,देवी चंद्राकर, प्रमोद शुक्ला, सीमा त्रिपाठी, भागवत प्रसाद साहू, मनोज ठाकुर, सुनील पाण्डेय,संदीप दुबे, सशमिता शर्मा,राजकुमार कोरी, प्रमोद पाण्डेय, संजय रजक सहित जिले के समस्त अधिकारी,विकास खंड स्त्रोत समन्वयक,शैक्षिक समन्वयक, प्रतिभागी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूरी प्रतियोगिता रोमांच से भरा रहा । प्रतिभागियों के बीच काफी उत्साह का माहौल रहा ज्ञात हो कि जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी दिनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगें। जिला स्तरीय प्रतियोगिता पूर्णतः सफल और शानदार रहा।