Breaking News

धर्म-समाज : होइहि सोइ जो राम रचि राखा – सत्यनारायण पांडेय, देखें VIDEO

  • सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है।

बिलासपुर, 8 अक्तूबर । campussamachar.com,  शुभमविहार मानस मंडली के प्रेणता श्री सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जाग्रत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके। प्रभुराम की ऐसी कृपा हुई कि आज 63वां सतत पाठ श्री गजेंद्र सिंह, श्रीमती कुसुम सिंह,  अक्षय सिंह, श्रीमती प्रतिमा सिंह ठाकुर, अर्थव सिंह, अनावी सिंह के निवास पर सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है।

bilaspur news today : वहीं शुभमविहार वाले इतने भाग्यवान हैं कि प्रति सप्ताह प्रभु कृपा के पात्र बन रहे हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं। संगीतमय 63 वे सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या में शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय,  जे पी हाईट्स विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  ललित अग्रवाल, सत्यनारायण पांडेय, नरेंद्र गोपाल, सुरेंद्र दुबे, राजेश शर्मा, राजमोहन मिश्रा, भूपेंद्र यादव, प्रमोद अवस्थी, दुर्गेश यादव, राजन सिंह, राजेश शुक्ला, डी पी सक्सेना, ईश्वर तिवारी, शिवांश, आर्या सहित बड़ी सँख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

यह भी पढ़ें : Bilaspur news : जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में बिल्हा शहरी के प्रतिभागियों का बेहतरीन प्रदर्शन

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech