- ग्राम कड़री में लोगों की भारी भीड़ के बीच निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सामाजिक प्रमुखों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न
बिलासपुर , 7 अक्तूबर । campussamachar.com, बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के संस्थापक लोकप्रिय जनसेवक क्रांति साहू बेलतरा के गाँव, कस्बों और नगरों में लगातार छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों तक पहुँचा रहें है। अपनी अविरल यात्रा से जनमानस के दिलों में एक ख़ास जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं। बेलतरा विधानसभा में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो क्रांति साहू के नाम से परिचित न हो।
bilaspur latest news : क्रांति साहू द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,सामाजिक प्रबुद्धजनों का सम्मान और मेघावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित ग्राम कड़री के सभा में उमड़े भीड़ के बीच अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पिछले पाँच सालों में जनहित के सैकड़ों कार्य हुए हैं जैसे किसानों का कर्जा माफ़, बिजली बिल हॉफ, रेगुलर शिक्षकों की भर्ती समेत अन्य विभागों में सैकड़ों भर्तीयां,स्वामी आत्मानंद विद्यालय, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, आंगनबाड़ी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था हेतु रीपा,शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, कई नगर पंचायतों का उन्नयन, कई नए जिलों का निर्माण सहित छत्तीसगढ़ीया संस्कृति तीजा,पोरा,छेरछेरा सहित प्रमुख पर्वों पर सरकारी छुट्टियों का ऐलान करके अपने वादे अनुरूप “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” को चरितार्थ किया है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet meeting : लोक शिक्षण संचालनालय में अपर संचालक के दो पद सृजित करने सहित हुए कई महत्वपूर्ण फैसले
cg politics : “गढ़बो नवा बेलतरा” का उद्देश्य लेकर चलने वाले जनसेवक के लिए जनता के द्वारा लगातार बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से राजनीति पारी का आगाज़ करने के लिए आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। क्रांति साहू कई सालों से सामाजिक सेवा के केंद्र बिंदु रहे है मूलतः बेलतरा विधानसभा के ग्राम मोहरा के निवासी हैं लगातार विभिन माध्यमों से जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहें हैं। विधानसभा बेलतरा अंतर्गत ऐसा कोई गाँव नहीं है जहां क्रांति साहू की टीम नहीं पहुँची है न केवल सामाजिक सेवा बल्कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से नहीं चूकते है।
beltara news : ग्राम कड़री में आयोजित शिविर में उपस्थित सामाजिक प्रमुख और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों आर.के.साहू(शिक्षक)सम्मी अली(सरपंच प्रतिनिधि)महिपाल सिंह (पंच)जाबिर मोहम्मद, रामप्रसाद साहू,रामकुशल, अशोक कुमार,रामायण गिरी, अजय साहू, परमानंद, लव, अविनाश दास, संध्या उइके आदि को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के ऊर्जावान टीम डॉ. आकांक्षा साहू,यशश्वी साहू के साथ ही समस्त ग्रामीण जन विशेष रूप से मौजूद रहे।।