लखनऊ , 7 अक्तूबर । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) के बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट में एक से 7 अक्तूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम का समापन आज 7 अक्तूबर 2023 को किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीनियर वैज्ञानिक डॉ वी पी शर्मा, विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री विभाग प्रो सुधीर मल्होत्रा सीनियर, लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय, खुन खुन जी गर्ल्स पी जी गर्ल्स महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) , लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुन्ना सिंह, प्रोफेसर पी के टण्डन, प्रो जी पी श्रीवास्तव आदि ने वन्यजीवों के ऊपर होने वाले वातावरण के प्रभाव को बताया और उनकी प्रजातियों को बचाने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये ।
Lucknow University news : प्रो एन के अवस्थी, डॉ डी के गुप्ता डॉ अंशुमाली शर्मा, एस आर ग्रुप के डॉ मनीष मिश्रा. डॉ श्रद्धा, आई टी कॉलेज से अर्चना तलवार, डा सोनिका भाटिया आदि उपस्थित रहे l आयोजन में SR ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, एसोसिएशन आफ अकेडमिक पीपल ऑफ सोसाइटी भी शामिल रहा । कार्यक्रम का संयोजन आपस संस्था के संयोजक प्रो डी के अवस्थी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) के बायोकेमिस्ट्री द्वारा दिया गया ।