लखनऊ , 3 अक्तूबर । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष व प्रोफेसर और बिहार के राज्य विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके प्रोफेसर डीपी तिवारी को राजस्थान के जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय कोटा (Jai Minesh Aadivasi University kota ) में कुलपति नियुक्त किया गया है ।
up news today : राजस्थान के इस निजी विश्वविद्यालय को निजी क्षेत्र का देश का प्रथम आदिवासी विश्वविद्यालय माना जाता है । प्रोफेसर तिवारी की कुशल प्रशासनिक क्षमता और शोध क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने एवं प्राचीन इतिहासकारों में शीर्ष विशेषज्ञ के रूप में शामिल हैं । प्रोफेसर तिवारी एक बड़े शिक्षाविद के रूप में अपनी पहचान रखते हैं लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित देश के कई प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों का उत्खनन करके इतिहास की नई धारा लिख दी । उत्खनन पर आधा दर्जन से अधिक प्रकाशन भी हैं । लखनऊ विश्वविद्यालय में भी उन्होंने प्राचीन इतिहास विभाग में एक संग्रहालय भी अपने कार्यकाल में बनाया और यह विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि के रूप में जाना जाता है।
lu news : प्रोफेसर तिवारी के कुलपति बनने पर लखनऊ विश्वविद्यालय समेत प्रदेश -देश की कई संस्थाओं के शिक्षक, प्रोफेसर, कुलपति और विद्यार्थी बधाई दे रहे हैं। प्रोफेसर तिवारी ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है ।