- कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्थ कमिटी और स्वच्छता कमिटी के सदस्यों ने सहयोग किया।
लखनऊ, 3 अक्तूबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स कालेज चौक लखनऊ (khun khun ji girls degree college ) में आज 03 अक्तूबर 23 को महाविद्यालय परिसर में लायंस क्लब वसुंधरा एवं हेल्थ कमिटी के सहयोग से मैक्स हेल्थ केयर के द्वारा *नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इसमें शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं उनके परिवार के सदस्यों ने बी.पी. शुगर एवं आँखों की नि:शुल्क जाँच करवाई साथ ही सभी लोगों का स्वास्थ्य भी चेक किया गया।
lucknow news today : लायंस क्लब की अध्यक्षा अनीता अग्रवाल ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कुछ आवश्यक बातें बताई जैसे दैनिक व्यायाम, तनाव से दूर रहना आदि। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 शिक्षिकाओं और छात्राओं एवं उनके परिजनों ने चेकअप कराया।
LU news : यह स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम नीरा भसीन (जिला कैबिनेट सेक्रेटरी ), अनीता अग्रवाल ( अध्यक्ष), उत्तमा अग्रवाल, क़ायनात (रीजन चैयरमेन ) सुधा मिश्रा, श्वेता मिश्रा और मंजुला श्रीवास्तव की देख रेख में हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. अंशू केडिया जी ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्थ कमिटी और स्वच्छता कमिटी के सदस्यों ने सहयोग किया।