Breaking News

Gandhi Jayanti 2023 : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने भिलाई शहर में चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों का मिला साथ

भिलाई, 2 अक्तूबर। campussamachar.com, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय (Prajapita Brahma Kumari Ishwariya VishwaVidyalaya ) सेक्टर 7 राजयोग भवन द्वारा गांधी जयंती के विशेष अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर सफाई की गई। स्थानीय लोगों ने इस अभियान को सराहा ।

cg news : ” जो कर्म हम करेंगे हमे देख और करेंगे” स्लोगन को चरितार्थ करते हुए भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा बहनजी ने श्रमदान कर सभी ब्रह्मावत्सो का उमंग उत्साह बढ़ाया।  सभी ने उमंग उत्साह से स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रम दान किया।  :कहा कि हम सभी यदि कचरे को निर्धारित स्थान पर डालेंगे तो हमारे सफाई मित्रों को सफाई में आसानी होगी तथा हमारा शहर साफ-सुथरा रहेगा।

bhilai news today :Gandhi Jayanti 2023 ने सभी वर्गों खास युवाओं को इस सफाई महासंग्राम में जुड़कर अपने भलाई को स्वच्छता में नंबर वन बनाकर देश में मिसाल बनाने का आह्वान किया है। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन ,भिलाई छत्तीसगढ़ ने दी है ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech