- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अधिकारियों पर दबाव बनाकर वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करा दी है ।
- जिला संगठन के पदाधिकारी 13 सितंबर को पुनः जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखा अधिकारी के साथ वेतन भुगतान की कार्यवाही की करेंगे समीक्षा।
लखनऊ, 12 सितंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के दबाव का असर दिखने लगा है । अन्य जिलों से ट्रांसफर होकर लखनऊ आए टीचिंग स्टाफ का वेतन भुगतान की आड़ में मोटी वसूली की तैयारी कुछ रिश्वतखोर बाबुओं ने बनाई थी लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ की टीम की सक्रियता से सारी चालबाजी फेल होती दिख रही है । हालांकि यह सब आसान नहीं है फिर भी शुरुआत में संगठन दबाव बनाने में सफल हो गया है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow rakesh kumar ) एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार के साथ प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद एवं कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने अन्य जनपदों से स्थानांतरित प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान के संबंध में की जा रही कार्रवाई की गत दिवस 11 सितंबर 2023 को समीक्षा की।
lucknow news : लेखाधिकारी मनोज कुमार द्वारा अदीसा मुशीद, आशीष कुमार सिंह, मो0 असीम किदवई, रमेश कुमार यादव, योगेंद्र कुमार, ओंकार नाथ मिश्र की पत्रावली संबंधित लेखाकारों द्वारा परीक्षण के उपरांत प्राप्त होने पर वेतन भुगतान की कार्रवाई प्रारंभ किए जाने की लिखित सूचना दी गई। लेखाधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (Dios lucknow ) में अवकाश एवं उस अवधि में कुछ लेखाकारों के अवकाश के कारण पत्रावली परीक्षण की गति धीमी रही।
lucknow education news : लेखाधिकारी ने आश्वस्त किया कि उनके लेखाकारों को प्राप्त कराई गई पत्रावलियों का परीक्षण किया जा रहा है और शीघ्र ही परीक्षण पूरा कर पत्रावली प्राप्त होने पर वेतन भुगतान की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी। जिला संगठन के पदाधिकारी 13 सितंबर को पुनः जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखा अधिकारी के साथ वेतन भुगतान की कार्यवाही की करेंगे समीक्षा।
#dios news : जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) (Dios ॥ lucknow ) आर0एस0 बघेल ने अवगत कराया कि बालिका विद्यालयों की अभी तक 12 पत्रावलियां प्राप्त हुई है जिन्हें लेखा विभाग भेज दिया गया है । शेष पत्रावलियों को शीघ्र मंगाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। कुछ प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्याओं द्वारा अवगत कराया गया कि स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के एलपीसी प्राप्त नहीं हो पाए हैं जिससे उनकी पत्रावलियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (Dios lucknow ) नहीं भेजी गई हैं।
uttarpradesh news : इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow rakesh kumar ) ने कहा कि प्रधानाचार्यों से पत्रावलियों की मांग की गई है और यदि अभी तक एलपीसी उपलब्ध नहीं हैं तो उन्हें अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी डा0 आर0पी0 मिश्र- प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, डा0 आर0के0 त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक- आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी की ओर से दी गयी है ।