- कवर्धा में आयोजित शिक्षक राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आवास, परिवहन एवं पर्यावरण वन मंत्री, अध्यक्षता ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया, विशिष्ट अतिथि ऋषि कुमार शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा , विद्यामती चंद्राकर के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
बिलासपुर , 11 सितंबर। campussamachar.com, बिलासपुर के सरकारी स्कूल जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में कार्यरत सहायक शिक्षक कलेश्वर साहू को शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2023 से सम्मानित हुए । उन्होंने यह सम्मान 11 सितंबर को शिक्षा प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में कवर्धा के आचार्य पंत श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आवास, परिवहन एवं पर्यावरण वन मंत्री, अध्यक्षता ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया, विशिष्ट अतिथि ऋषि कुमार शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा , विद्यामती चंद्राकर के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
bilaspur latest news : राज्य स्तर पर यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ के चयनित उपलब्धिवान शिक्षक को यह सम्मान दिया गया जिन्होंने अपने कार्यों के बूते से अपने कार्य क्षेत्र में न सिर्फ उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है बल्कि जो अपने विद्यालय, विद्यार्थियों और समाज पर ख्याति अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त हस्ताक्षर बनकर उभरे हैं। यह सम्मान कलेश्वर साहू को प्राथमिक स्तर पर सरकारी शिक्षा को बेहतर व गुणवत्ता लाने के प्रयास हेतु नवाचारी शिक्षक के रूप में प्रदान किया गया।
कलेश्वर साहू नवाचार का करते हैं उपयोग
cg teachers news : कलेश्वर साहू कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों को हिंदी वी गणित विषय का खेल – खेल में गतिविधि में आधारित शिक्षण करते हैं. विषय वास्तु अनुसार शिक्षण सहायक सामग्री, खिलौना आदि का निर्माण कर प्रदर्शन करते हैं। बाल गीत, बाल कविताओं से कक्षा में वातावरण निर्माण करते हैं। उनके लेख , कविता बाल गीत आदि विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है नवाचारी शिक्षक के रूप में साहू ने अपनी अलग पहचान बनाई है। कलेश्वर साहू के सम्माननित होने पर जिले के अधिकारियो व शिक्षको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।