- इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह जगत संकुल के सभी शिक्षकगण तथा एस. एम. सी. के सदस्य एवं पालकगण उपस्थित रहे।
बिलासपुर, 9 सितंबर । campussamachar.com, शास. प्राथ. शाला हरदीपारा में आज 9 सितंबर 2023 को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के सभी शिक्षकों का शाला प्रबंधन समिति हरदीपारा के सदस्यों एवं बाल केबिनेट के सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ, श्रीफल, पेन और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : bilaspur news : जब मंच पर पहुंची सभी बालिकायें कृष्ण – राधा के भेष में…मटकी फोड़ी और मन को मोहने वाला किया नृत्य
Teachers Day 2023 : इस अवसर पर कक्षा पहली एवं दूसरी के छात्र-छात्राओं के लिए राधा कृष्ण सजो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राओं बड़े उत्साह से भाग लिए और श्री कृष्ण भक्ति के गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। ग्राम कोरबी के सरपंच कपिल नारायण साहू, संकुल प्राचार्या चैताली दास, संकुल समन्वयक मनहरण लाल धुर्वे के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह जगत संकुल के सभी शिक्षकगण तथा एस. एम. सी. के सदस्य एवं पालकगण उपस्थित रहे।