लखनऊ. अटेवा पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि NMOPS (National Movement for Old Pension Scheme) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर 26 जून को अपराह्न 12 बजे से लेकर 4 बजे तक देश व उप्र के लगभग 13 लाख पेंशनविहीन कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने व निजीकरण के खिलाफ सोशल मीडिया में ट्विटर पर #RestoreOldPension , #PrivatizationNoSolution अभियान चलाया जाएगा और प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पुरानी पेंशन बहाल करने व निजीकरण न करने की मांग की जाएगी।
Nmops के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु ने बताया कि यह अभियान देश भर मे चलाया जायेगा, क्योकि सरकार निजीकरण पर आमादा है। यह अत्यंत ही निराशाजनक है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डा. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि उप्र का चुनाव निकट आ रहा है यदि सरकार हमारी मांगे नही पूरी करेगी तो इसका परिणाम भुगतान करना पड़ेगा ।
अटेव के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि ट्वीटर अपनी बात रखने का सशक्त माध्यम है इसलिए सभी लोग सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते है जिससे समस्या का समाधान हो सके।