- समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा मुक्त शैक्षणिक परिसर बनाने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।
लखनऊ , 7 सितंबर। campussamachar.com, सीतापुर रोड स्थित कुसुम आईटीआई के सभागार में आयोजित छात्र युवा चौपाल को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री (शहरी विकास एवं आवास) कौशल किशोर ने कहा कि छात्र राष्ट्र का भावी कर्णधार है अपनी लगन व मेहनत के प्रति समर्पित होकर ही वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि , समर्पण के साथ गुणवत्ता परक शिक्षा ग्रहण कर छात्र अच्छी नोकरी को प्राप्त कर सकता है इसके अलावा वह हुनर विशेष में पारंगत होकर स्वयं का उद्योग स्थापित कर तमाम लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी कर सकता है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से छात्र व युवाओं के रोजगार सृजन के लिए तमाम बहुमुखी स्किल इंडिया प्रोग्राम का संचालन भी किया जा रहा है।
up news today : नशा को छात्रों के भविष्य के लिए घातक बताते हुए उन्होंने कहा कि , नशा की लत हमारे परिवार , समाज व देश के लिए महाविनाश का कारण है हमे चौकन्ना रहकर नशा कारोबारियों से दूर रहना होगा । सदस्य विधानपरिषद अवनीश सिंह पटेल ने कहा की , छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से पठन पाठन करना चाहिए और एक मजबूत लक्ष्य लेकर अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए ताकि देश समाज व रास्ट्र का कल्याण हो सके और हम रास्ट्र के अच्छे नागरिक बन सकें।
lucknow news today : विद्यालय प्रबंधक भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय श्रीवास्तव अज्जू ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को विभिन्न ट्रेडों में पारंगत बनाने के लिए ही कुसुम आईटीआई की स्थापना की गई है, जहां पर अध्यनरत छात्रों को बड़े व्यवसायिक संस्थानों में रोजगार का भी सृजन भी कराया जाता है।
skill india : कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय विचार अभियान समन्वयक विपिन सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को निःशुल्क टेबलेट का भी वितरण किया गया। महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने अतिथियों को भारत माता का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा मुक्त शैक्षणिक परिसर बनाने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।