- इस अवसर पर महाविद्यालय की बी.एड.की छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गान, स्वरचित कविता आदि प्रस्तुत किए ।
- कार्यक्रम के समापन पर कालेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
लखनऊ, 5 सितंबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में आज 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब वसुंधरा द्वारा समस्त महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के लिए सम्मान समारोह किया गया। लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष कायनात, आभा जैन, मंजुला, उत्तमा, नीरा भसीन, सुधा मिश्रा द्वारा कालेज की प्राचार्या, सभी शिक्षिकाओं को बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
lu news today : साथ ही पूरे महाविद्यालय परिवार ( khun khun ji girls degree college ) के लिए रिफ़्रेशमेंट की भी व्यवस्था लायंस क्लब वसुंधरा द्वारा की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय की बी.एड.की छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गान, स्वरचित कविता आदि प्रस्तुत किए ।
teachers day news : कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा अपनी शिक्षिकाओं के लिए हाथ से बनाए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड थे , जो उनकी कला और भावनाओं को अभिव्यक्त कर रहे थे । बी.एड की छात्रा मुग्धा मिश्रा एवं बीए करिश्मा द्वारा डा राधाकृष्णन के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम का संचालन बी एड की छात्रा शिखा सिंह और अदिति पाठक ने किया। कार्यक्रम के अंत में कालेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया जी ( professor Anshu Kedia ) के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।