Breaking News

Bilaspur news : बिलासा नगरी की बेटी डॉ. आकांक्षा साहू ने पेश की मानवता की मिसाल, एम्बुलेंस के अंदर कराया सुरक्षित प्रसव

एक कार्यक्रम में सम्मानित होती डाकटर आकांक्षा साहू (File Photo )
  •  बेलतरा क्षेत्र के सैकड़ों गाँवों में भी डॉ. आकांक्षा साहू ने स्वास्थ्य शिविर के द्वारा लोगो की सेवा की है। इस नेक कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा की है ।

बिलासपुर, 5 सितंबर ।campussamachar.com,    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (aiims raipur ) की गायनोलॉजिस्ट,बिलासा नगरी की बेटी और बेलतरा विधानसभा में पली-बढ़ी डॉ. आकांक्षा साहू ने सेवा भाव की मिसाल पेश की है।  दरअसल गंभीर अवस्था में एक प्रसव पीड़ित महिला को एम्स रायपुर लाया जा रहा था,  लेकिन कमजोरी के कारण उनकी स्थिति खराब हो रही थी जैसे ही इस बात की जानकारी डॉ. आकांक्षा साहू को हुई उन्होंने तुरंत ही बिना देरी के न केवल एम्बुलेंस तक पहुँची और एम्बुलेंस के अंदर जाकर उस महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जिससे जच्चा और बच्चा को सही समय पर उचित इलाज मिल पाया और दोनों एकदम स्वस्थ और सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें : teachers day 2023 : शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

bilaspur news : डॉ. आकांक्षा साहू के इस प्रयास से दो लोगों का जीवन सुरक्षित हो पाया है।  लोगों के द्वारा इस सेवा भाव के लिये डॉ. आकांक्षा साहू की खूब प्रशंसा की जा रही है।  साथ ही संबंधित परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञात हो कि जशपुर जिले के कलेक्टर के द्वारा जिले के अति पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया था जिसमें डॉ. आकांक्षा साहू के कामों की प्रशंसा हुई थी और कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया था । साथ ही बेलतरा क्षेत्र के सैकड़ों गाँवों में भी डॉ. आकांक्षा साहू ने स्वास्थ्य शिविर के द्वारा लोगो की सेवा की है। इस नेक कार्य की लोगों ने काफी प्रशंसा की है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech