- इस अवसर पर रक्षाबंधन पर्व, संस्कृत सप्ताह में संस्कृत श्लोक दोहा चौपाई का वाचन कराया गया।
बिलासपुर , 2 सितंबर । campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में शनिवार विशेष विभिन्न आयोजन हुए। इस अवसर पर रक्षाबंधन पर्व, संस्कृत सप्ताह में संस्कृत श्लोक दोहा चौपाई का वाचन कराया गया( साथ ही पेड़ की सुरक्षा का दायित्व स्काउट गाइड और बाल कैबिनेट के बच्चों ने लिया।
रक्षाबंधन 2023 : रक्षाबंधन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान और आज के कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया, शिक्षको ने भोजली उत्सव मनाया। रजनीगंधा बेहार, डी एन सिंह, सुमन शुक्ला मेडम और रेखा दुबे ने बच्चों के साथ भोजली गीत गाए और सभी स्टाफ ने भोजली पुजन कार्यक्रम में भाग लिया।
bilaspur news today : स्वस्थ रहने बच्चों को योग, शारिरिक मानसिक श्रम पीटी व्यायाम कराया गया, स्काउट गाइड के बच्चों ने नियमित अभ्यास किया, सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ सहभागिता निभाई और सभी के लिए बच्चों को प्रेरित किया।