बिलासपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएमडी पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । उक्त समारोह में साक्षी निकाय अध्यक्ष पंडित संजय दुबे मुख्य अतिथि के रूप में एवं संस्था प्रमुख डॉक्टर संजय सिंह प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजलि चतुर्वेदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात रश्मि चंद्रा पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ द्वारा पुष्पगुच्छ से माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं सभी सम्मानीय शिक्षकों का भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शासी निकाय अध्यक्ष पंडित संजय दुबे ने कहा शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश के प्रतिष्ठित महाविद्यालय में से एक सीएमडी पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय बच्चों को वहां अवसर प्रदान करता है की वह अपने भविष्य के नींव को मजबूत बनाने के लिए अध्ययन अध्यापन एकमात्र विकल्प है।
इस महाविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने वाले बहुत संख्यक नामी छात्र-छात्राएं आज प्रदेश एवं देश एवं विदेश में अपनी कर्म स्थल पर परचम लहरा रहे हैं । शिक्षण अधिगम प्रणाली में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों का एक सुमधुर संबंध स्थापित होता है जोकि जिंदगी भर के लिए यादगार होता है हमें हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और निष्ठा पूर्वक रहते हुए अपने पठन-पाठन को समाप्त करते हुए कर्म जीवन की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
;इसी कड़ी में डॉक्टर संजय सिंह प्रभारी प्राचार्य ने कहा हमारे महाविद्यालय वर्तमान में आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए इस कोविड-19 के विपरीत परिस्थिति में भी पठन-पाठन में किसी भी प्रकार बाधाएं का उत्पन्न होने नहीं दी गई। हम लगातार बच्चों की भविष्य बनाने के काम पर लगे हुए हैं डटे हुए हैं आगे भी बच्चों की भविष्य की मार्गदर्शन करते रहेंगे उक्त कार्यक्रम में प्राध्यापकों में से राजकुमार पंडा नीलू कश्यप गुलाब पाठक बसला तिवारी अंकिता शर्मा तृप्ति पटेल संगीता ताम्रकार अनीता दुबे प्रशांत गुप्ता सुनील मिश्रा आदि के साथ बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं कोविड-19 की दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उपस्थित रहे