लखनऊ, 27 अगस्त । अखिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर कल 28 अगस्त 2023 को शाम 4:00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में अमृत महोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान होंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) अवध प्रांत की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और पूर्व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) की स्थापना 9 जुलाई 1949 को की गई थी।
abvp voice : स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद शैक्षिक और राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर मुखर होकर होकर व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाता रहा है और देश/ सत्ता प्रतिष्ठान का ध्यान इन मुद्दों की ओर आकर्षित करता रहता है। यही कारण है कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के साथी शिक्षकों और छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है और रचनात्मक कार्यों के सहारे विद्यार्थियों – शिक्षकों में राष्ट्रवाद की भावना को विकसित करते हुए प्रगति की ओर अग्रसर है।