कन्नौज, 27 अगस्त । campussamachar.com, ATEWA/NMOPS के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज “घंटी बजाओ कार्यक्रम” के अंतर्गत अटेवा औरेया की कार्यकारिणी एवं अटेवियंस कन्नौज के टीम ने सुब्रत पाठक सांसद कन्नौज को पुरानी पेंशन (OPS) बहाली हेतु ज्ञापन दिया।
Old pension scheme news : सांसद सुब्रत पाठक ने आश्वासन दिया है यह मांग उचित फोरम पर रखेगे । पुरानी पेंशन (OPS) बहाली की मांग को लेकर देशभर में चल रहे आंदोलन के तहत हतेवा की औरैया फर्रुखाबाद टीम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुब्रत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा । अटेवा के जिला अध्यक्ष अमन कुमार , अमित बिसारिया, केशव यादव, लक्ष्मीकांत, राशिद सिद्दीकी, देवेंद्र कुमार और रजनीश कुमार की ओर से सौंप गए ज्ञापन में कहा गया है कि पुरानी पेंशन (OPS) की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता है कि उत्तर प्रदेश के 15 लाख सहित देश की लगभग 1 करोड़ शिक्षकों कर्मचारियों को व अधिकारियों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन (OPS) व्यवस्था ऑफिस को समाप्त कर शोषणकारी व विभेदकारी नई पेंशन व्यवस्था (NPS) लागू कर दी गई है।
uttar pradesh news : यह व्यवस्था ना तो शिक्षकों कर्मचारियों के हित में है और ना ही प्रदेश के हित में है और न ही नई पेंशन व्यवस्था (NPS ) के दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं । ऐसे में पुरानी पेंशन (OPS) से वंचित करना बड़ा दुखदाई है। अटेवा – पेंशन बचाओ मंच जनपद अध्यक्ष अमन कुमार के अनुसार सांसद कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने उनकी मांग को उचित फोरम पर रखने का आश्वासन दिया है।
atewa news : गौरतलब है कि ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (Atewa -अटेवा ) के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पुरानी व्यवस्था पुरानी पेंशन व्यवस्था (ops) की बहाली के लिए वर्तमान में घंटी बजाओ अभियान चल रहा है । अब तक प्रदेश के अधिकांश सांसदों को उनके आवास पर घंटी बजाते हुए ज्ञापन दिया जा चुका है और यह सिलसिला अभी आगे जारी रहने वाला है।