- प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ने छात्र-छात्राओं द्वारा पत्तियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनावायी जैसे गणेश जी ,तितली, कछुआ मछली, भालू ,टिड्डा, मोर आदि बनाई गई।
बिलासपुर, 26 अगस्त । campussamachar.com, बैगलेस सैटरडे के अंतर्गत आज 26 अगस्त 2023 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल -पौसरा मे प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ने छात्र-छात्राओं द्वारा पत्तियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनावायी जैसे गणेश जी ,तितली, कछुआ मछली, भालू ,टिड्डा, मोर आदि बनाई गई।
सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत शासन की निर्देशानुसार अनुसार माह अगस्त के चौथे शनिवार को बाढ़- आपदा के संदर्भ में जानकारी दी गई और संबंधित खतरों से बचाव के उपाय भी बताए गए।
बाढ़ आने का मुख्य कारण तटीय क्षेत्र से आने वाले तूफान, लगातार तेज वर्षा, हिम( बर्फ) का पिघलना ,बादल फटना सुनामी एवं भूकंप से भी बाढ़ आता है और इससे बचने की उपाय जैसे बांध का निर्माण, वृक्षारोपण करना, बाढ़ सुरक्षित जगह पर घर बनाना, नदियों के किनारे तटबंध बनाना, छत पर चढ़ जाना आदि बताया गया, इस प्रकार बस्तविहीन शनिवार को मजेदार, आनंद मय एवं ज्ञानवर्धक, रोचक बनाई गई । प्रत्येक छात्र -छात्राओं बाढ़ से संबंधित जानकारियां पूछी गई।