- 300 से ज्यादा सांसदों के आवास पर अब तक हुआ कार्यक्रम/ 1 अक्टूबर को पेंशन शंखनाद रैली दिल्ली में– विजय कुमार बंधु।
- बंधु ने बताया कि 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली है जो शिक्षक को कर्मचारियों की इतिहास में अब तक की सबसे विशाल रैली होने जा रही है।
लखनऊ, 26 अगस्त । campussamachar.com, अटेवा /NMOPS का देशभर के सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ अभियान लगातार जारी है । क्या सत्ता,क्या विपक्ष सभी सांसदो से पुरानी पेंशन बहाली की फरियाद की जा रही है , उसी क्रम में आज 26 अगस्त को लखनऊ (मोहनलालगंज ) के सांसद व केंद्र में मंत्री कौशल किशोर (MP Kaushal Kishore ) के आवास पर शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पहुंच करके उनको ज्ञापन सौंपा।
uttarpradesh news : प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने बताया कि ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली ((Old pension scheme ) की मांग व निजीकरण की समाप्ति की बात कही। बड़ी संख्या में शिक्षकों कर्मचारियों ने लखनऊ दुबग्गा मेन रोड से ही से पैदल मार्च करते हुए सांसद जी के आवास पर पहुंचे। सिर पर सभी पुरानी पेंशन बहाली की टोपी, हाथ में अटेवा का झंडा और बुलंद नारों के सांसद आवास की तरफ कर्मचारी बढ़ रहे थे तो कौतूहल बस तमाम क्षेत्र मे रहने वाले लोग बड़े कौतुहल से देख रहे थे कि क्या हो रहा है , अर्द्धसैनिक बलो को पुरानी पेंशन ((Old pension scheme ) ना देना कौन सा राष्ट्रवाद है? के सवाल पर आम पब्लिक ने भी कर्मचारी का समर्थन किया और एक स्वर में सभी ने कहा यह उनका हक है मिलना चाहिए। लोगों पुरानी पेंशन बहाल करो, निजीकरण समाप्त करो के नारे लगा रहे थे और जुलूस के शक्ल में जब मंत्री के आवास पर एक भारी समूह पहुंचा तो केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (MP Kaushal Kishore ) ने घर से बाहर निकल कर कर्मचारियों की बात सुनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के हाथों से ज्ञापन लिया।
uttar pradesh latest news : राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने सभी उपस्थित साथियों के सामने पूरे ज्ञापन को पढ़ा जिसमें पुरानी पेंशन ((Old pension scheme ) बहाल हो, निजीकरण समाप्त करने की मांग की गयी है । मंत्री (MP Kaushal Kishore ) ने पूरा आश्वासन दिया कि यह गंभीर मुद्दा है और हम इसको प्रधानमंत्री जी के सामने जरूर उठाएंगे और आपकी वकालत करेंगे। उन्होंने यह भी स्वयं अवगत कराया कि आपका अभियान पूरे देश के सांसदों के यहां चल रहा है।
ops news today : अटेवा/ nmops अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा की पुरानी पेंशन ((Old pension scheme ) हमारा संवैधानिक हक है और हम इसे लेकर रहेंगे। निजीकरण इस देश के निम्न और मध्यवर्ग के खिलाफ अमीरों का षड्यंत्र से इस बात को सभी को समझाना पड़ेगा। बंधु ने बताया कि 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली है जो शिक्षक को कर्मचारियों की इतिहास में अब तक की सबसे विशाल रैली होने जा रही है। सांसदों के घर पर घंटी बजाओ अभियान के तहत देश भर के 300 से अधिक सांसदों को ज्ञापन सौपा गया।
up news in hindi : सांसदों के द्वार पर घंटी बजाओ अभियान के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने कहा हम अटेवा के साथ हैं उन्होंने कहा जब सांसदों विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को क्यों नही । वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं पूर्व महामंत्री पंचायती राज ग्रामीण सफाई संघ रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि हम संसद के द्वारा इस आस पर आए हैं कि हमारे मांग को मंत्री जी ,शासन और सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे । अटेवा के प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा की पुरानी पेंशन ना दे करके सरकार कर्मचारियो के साथ छल कर रही है। सिंचाई विभाग के प्रदेश महामंत्री योगेश वर्मा ने कहा कि सभी को इस लड़ाई में साथ देना चाहिए । अटेवा जिला संयोजक सुनील वर्मा ने सांसद एवं आये हुए सभी साथियों प्रति आभार व्यक्त किया।
lucknow news : इस मौके पर विभिन्न संगठनों के तमाम शिक्षक व कर्मचारी नेता शामिल हुए । जिसमें प्रमुख रूप से महराज दीन चौधरी ,श्रवण सचान,संजय रावत ,राकेश वर्मा ,राधवेन्द्र सिंह , हेमंत खड़गा, विवेक कुमार, डॉ रविंद्र सिंह, अमित यादव, सुनील मिश्रा, विक्रमादित्य मौर्य, नरेंद्र वर्मा , विजय यादव ,कपिल वर्मा और प्रेम कुमार सहित बड़ी संख्या मे शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।