लखनऊ , 12 अगस्त । campussamachar.com, नवयुग महाविद्यालय लखनऊ (Navyug Kanya Mahavidyalaya, Lucknow ) की 9 शिक्षिकाओं की आज 12 अगस्त 2023 को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति हो गयी । प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति प्राप्त शिक्षिकाओं में डा अमिता रानी सिह हिंदी विभाग, डा संगीता कोतवाल अंग्रेजी विभाग, डा निन्नी कक्कड गणित, डा ज्योतिका राठौड़ मनोविज्ञान विभाग, डा सृष्टि श्रीवास्त्व मनोविज्ञान विभाग, डा मंजु गुप्ता सांखिकी विभाग, डा शोभा मिश्रा इतिहास विभाग, डा ज्योत्सना गौतम राजनीति शास्त्र विभाग और डा संगीता शुक्ला प्राचीन भारतीय इतिहास के नाम शामिल हैं ।
lucknow news : लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडे और महामन्त्री डा अंशु केडिया ने बताया कि नवयुग महाविद्यालय लखनऊ (Navyug Kanya Mahavidyalaya, Lucknow ) की 9 शिक्षिकाओं की प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के अलावा आज ही आर्य कन्या महाविद्यालय हरदोई की शिक्षा शास्त्र विषय की शिक्षिका डा जायरा जैदी की प्रोन्नति लेवल 10 से 11 प्रोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी। लुआक्टा के पदाधिकारियों ने प्रोन्नति सभी शिक्षिकाओं को बधाई ज्ञापित की है।