Breaking News

Shri Amarnath Yatra 2023 : अब युवा विद्यार्थियों का रुझान बाबा बर्फ़ानी के दर्शनार्थ बढ़ रहा है, पहुँच रहे परमिट के लिए

बिलासपुर , 8 अगस्त । campussamachar.com,  पंजाब नैशनल बैंक (PNB bilaspur ) बिलासपुर के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि  श्री अमरनाथ जी यात्रा ( Shri Amarnath Yatra 2023 ) के लगभग 40 दिनों बाद अब युवा विद्यार्थियों का रुझान बाबा बर्फ़ानी के दर्शनार्थ बढ़ रहा हैं। अब सीमित दिन शेष रहने पर भी प्रतिदिन तकरीबन 5 से 7 श्रद्धालु बालटाल व पहलगांव मार्ग से यात्रा हेतु परमिट ले रहे हैं। ध्यान रहे कि पवित्र गुफा की दूरी पहलगांव मार्ग से 32 किमी तथा बालटाल मार्ग से 14 किमी हैं।

श्री अमरनाथजी यात्रा हेतु आवश्यक जानकारी-

bilaspur news : श्री अमरनाथ जी यात्रा ( Shri Amarnath Yatra 2023 )  एक कठिन यात्रा हैं। जो बहुत ही दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर गुजरती है। श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा हिमालय पर्वत के दक्षिण कश्मीर में 13500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है तथा यहां पहुंचने के लिए 14500 फुट तक के रास्तों दर्रो को पार करना पड़ता है। इतनी अधिक ऊंचाई होने के कारण यात्रा मार्ग तथा पवित्र गुफा में ऑक्सीजन की मात्रा मैदानी इलाकों की तुलना में काफी कम मात्रा में उपलब्ध होती है। यात्रा मार्ग में मौसम अचानक वर्षा और हिमपात में बदल सकता है और तापमान अचानक 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम गिर सकता है।
श्री अमरनाथ गुफा जी तक पहुंचने के दो रास्ते हैं
पहला पहलगाम मार्ग 32 किलोमीटर की दूरी
दूसरा बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर की दूरी

यात्रा के दौरान निम्न सावधानी रखें

1 .अपने साथ ऊनी कपड़े एक छोटी छतरी, विंड चीटर, बरसाती, बरसाती जूते, जैकेट, ऊनी जुराबें(मोजे) रखें।

2. अपनी जेब में पहचान पत्र के साथ एक पर्ची रखें जिसमें आपका नाम पता मोबाइल नंबर लिखा होगा तथा साथ में यात्रा परची भी रखें।
3.हमेशा अपने सहयोगी साथियों के साथ ही चलें।

4. किसी भी आपातकालीन स्थिति में निकटतम कैंप, डायरेक्टर, पुलिस कंट्रोल रूम अथवा संवाद केंद्र में संपर्क करें।

5. कृपया पर्यावरण का विशेष ध्यान रखें तथा प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।

6. यात्रा शुरू करने के लिए दोमेल तथा चंदनवाड़ी के एक्सेस कंट्रोल गेट केवल प्रातः 5:00 बजे से 11:00 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसके बाद किसी भी यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

7. यात्रा मार्ग पर अन्य प्रदेशों के केवल बीएसएनल के पोस्टपेड सिम ही चलते हैं अन्य बीएसएनल की पूर्व सक्रिय प्रीएक्टीवेटेड सीम लखनपुर, यात्री निवास भगवती नगर, जम्मू, बालटाल, पहलगाम बेस कैंप से लेना सुनिश्चित करें। किसी भी अन्य राज्य के प्रीपेड सिम जम्मू कश्मीर तथा यात्रा मार्ग में नहीं चलेंगे।
8. यात्रा क्षेत्र में निःशुल्क भंडारे उपलब्ध हैं।

यात्रा के दौरान यह ना करें

1 .महिलाएं साड़ी के बजाय सलवार कमीज ट्रैक सूट में ज्यादा आरामदेह रहेंगे। 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिलाओं की यात्रा वर्जित है।

2. नंगे पांव, खाली पेट, बिना ऊनी कपड़ों के यात्रा बिलकुल ना करें।

3. रास्ते की कठोर प्रकृति को देखते हुए 13 वर्ष से कम के बच्चे तथा 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग के लिए यात्रा वर्जित होगी।

4. मार्ग में छोटे रास्ते के प्रयोग की कोशिश ना करें ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे स्थान पर जहां चेतावनी चिन्ह लगे हो ना रुके।

5. पवित्र गुफा में दर्शन के दौरान कृपया उसके चुन्नी लोटा या अन्य वस्तुएं पवित्र शिवलिंग की तरफ न फेंके। पवित्र मन से दर्शन का आनंद लेवे।

 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech