जगदलपुर. जिला प्रशासन की डी.एम.एफ.टी मद अन्तर्गत बस्तर जिले के युवाओं को वर्ष-2021-22 में जिले के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग और व्यापाम हेतु ज्ञानगुड़ी के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध किया जा रहा है।
योजना अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का चयन किए जाने हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 19 सितम्बर 2021 समय 10.30 से 1 बजे तक आयोजित किया जाना है। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 13 सितम्बर तक है।
Online आवेदन पंडित मोतीलाल नेहरू बालक छात्रावास नयापारा जगदलपुर एवं जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (BEO Office) में प्राप्त एवं जमा किया सकता है।