Breaking News

Bilaspur news : अनिश्चितकालीन आंदोलन 10 अगस्त से , आनलाइन मीटिंग में फेडरेशन की बिलासपुर टीम ने बनाई रणनीति

  • सभी ने मीटिंग में एक सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त से होने वाले अनिश्चित कालीन आंदोलन में अपनी आवाज़ बुलंद करने का निर्णय लिया ।

बिलासपुर, 7 अगस्त । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर की online मीटिंग आयोजित की गयी ।  इस मीटिंग का मकसद अपनी मांग को लेकर 10 अगस्त से शुरू हो रहे बेमियादी आंदोलन के लिए अधिक से अधिक समर्थन जुटाना था । आनलाइन मीटिंग में सही वक्ताओं ने संगठन के एक सूत्रीय मांग प्रथम सेवा से गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने/क्रमोन्नत साथ ही 20 वर्षा सेवा अवधि पर पूर्ण पेंशन की मांग की गयी । साथ ही सरकार द्वारा अब तक मांग न पूरी करने आक्रोश व्यक्त किया गया । सभी ने मीटिंग में एक सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त से होने वाले अनिश्चित कालीन आंदोलन मे पूर्ण सहभागिता के साथ अपनी आवाज़ बुलंद करने का निर्णय लिया गया ।

also read : Bilaspur news : विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 -महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर हुई चर्चा

bilaspur news : बैठक में चर्चा की बीच अंतिम वर्ष मे अंतिम बार अंतिम वार की तरह आंदोलन करने की बनी सहमति ।  इस online मीटिंग मे बिलासपुर जिला अंतर्गत समस्त ब्लॉक अध्यक्ष उनकी टीम, जिला अध्यक्ष उनकी टीम,महिला प्रकोष्ठ टीम, प्रांतीय टीम और 100 से अधिक आम सहायक शिक्षक साथी जुड़े थे । मीटिंग में शामिल सभी सदस्यों ने अपनी मांग बुलंद करने की बात कही और शासन से सहायक शिक्षको को उनका वाजिब हक वेतन विसंगति सहित सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech