Breaking News

UP basic education news : BSA गणित एवं विज्ञान के शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं शिक्षक संकुल का यहाँ कराएं प्रतिभाग- किरण आनंद

लखनऊ, 4 अगस्त। campussamachar.com,  महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ0प्र0 विजय किरन आनन्द ने समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आई0आई0टी0 गॉधी नगर गुजरात द्वारा प्रत्येक सप्ताह गुरूवार के दिन अपराह्न 03-04 बजे संचालित ऑनलाइन सत्रों मे अपने जनपद के समस्त ए0आर0जी0, ए0आर0पी0, मास्टर टेªनर्स, डायट मेण्टर (गणित/विज्ञान विषय) तथा के0जी0वी0पी0 के गणित एवं विज्ञान के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं शिक्षक संकुल का अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराये।

lucknow news : राज्य परियोजना निदेशक द्वारा स्टेम आधारित ए0आर0पी0, मास्टर टेªनर्स तथा एस0आर0जी0 के क्षमता संवर्द्धन हेतु आई0आई0टी0 गांधीनगर, गुजरात के सहयोग से संचालित ऑनलाइन सत्रों में प्रतिभाग के संबंध में समस्त बी0एस0ए0 को निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र की 2023-24 में कार्यक्रम की निरन्तरता को बनाये रखने तथा प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्टेम की अवधारणा को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए प्रदेश के विज्ञान तथा गणित के ए0आर0पी0, एस0आर0पी0 तथा मास्टर टेªनर्स के लिए आई0आई0टी0, गांधीनगर, गुजरात द्वारा 80 ऑनलाइन सत्र संचालित किये जा रहे हैं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech