Breaking News

UP Teachers news : शिक्षक- कर्मचारी परेशान हो रहें , अधिकारी बिना देरी किए माध्यमिक शिक्षा में भी लागू करें सिटीजन चार्टर – पाण्डेय गुट

  • त्रिपाठी ने इस मामले की ओर उच्चाधिकारियों से विद्यालय के अपलोडेड अभिलेखों के आधार पर समय सीमा में अपनी स्वीकृति आदेश निर्गत कर उन्हें इन कठिनाइयों से मुक्ति प्रदान करने की पुरजोर मांग की है। 

लखनऊ, 2 अगस्त ।  campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) ने माध्यमिक शिक्षा जगत में शिक्षा विभाग प्रशासन द्वारा अब तक सिटीजन चार्टर लागू न होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है।  संगठन ने इसे सौतेला व्यवहार अपनाए जाने की संज्ञा दी है।

up news : संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट किया है।  यह एक अति आवश्यक ही नहीं बल्कि समय की मांग भी है।  संगठन की ओर से त्रिपाठी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में इस ओर ध्यान न दिये जाने को उपेक्षा रवैये की संज्ञा देते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद जी से शीघ्र हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है।

lucknow news : त्रिपाठी ने कहा कि समस्त अभिलेखीय रिकार्डों को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड तो करा दिया गया है,  परंतु उससे अनेक जटिलताएं भी सामने आ रही हैं,  जैसे प्रदेश में लगभग 40 फीसदी प्रबंध समितियां या तो कालातीत हो चुकी हैं या फिर विभागीय नियंत्रण में हैं,  जिसका खामियाजा शिक्षकों – कर्मचारियों को ही भुगतना पड़ रहा है।  शिक्षक नेता त्रिपाठी ने सभी कार्यों को सिटीजन चार्टर लागू न होने से शिक्षक अपने चयन,  प्रोन्नत वेतनमान,  पदोन्नति , चिकित्सीय अवकाश,  बाल्य देखभाल अवकाश और यहां तक की आकस्मिक अवकाश तक के लिए दोहरे मापदंड से परेशान हो रहे हैं । त्रिपाठी ने इस मामले की ओर उच्चाधिकारियों से विद्यालय के अपलोडेड अभिलेखों के आधार पर समय सीमा में अपनी स्वीकृति आदेश निर्गत कर उन्हें इन कठिनाइयों से मुक्ति प्रदान करने की पुरजोर मांग की है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech