रीवा॰ कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण स्ट्रीट वेंडर्स का व्यवसाय लगभग ठप ही हो गया था। ऐसे में सरकार की महत्वकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना तरूण कुमार सोंधिया एवं राकेश कुमार पटेल के लिये वरदान साबित हुई। अब योजनान्तर्गत मिली 10-10 हजार रूपये की राशि से वे अपना सब्जी एवं फल का व्यवसाय ठीक ढंग से संचालित कर पायेंगे।
रीवा शहर के वार्ड नम्बर 38 उपरहटी निवासी तरूण बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान परिवार का भरण पोषण करना कठिन हो गया था। अब इस सहायता राशि से वह अपना व्यवसाय पुन: संचालित करेंगे तथा राशि को यथाशीघ्र वापस कर पुन: व्यवसाय हेतु 20 हजार रूपये ब्याज मुक्त राशि प्राप्त कर पायेंगे।
इसी प्रकार वार्ड नम्बर 41 के राकेश पटेल भी फल का व्यवासय करते हैं जो लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ था। अब इस राशि से उनका व्यवसाय पुन: अच्छे ढंग से चल सकेगा और वह अपने परिवार का ठीक ढंग से भरण-पोषण कर पायेंगे।