Breaking News

Bahraich News : भारतीय किसान परिषद की चौपाल में उठी किसानों को फसल क्षति किसान सम्मान निधि दिए जाने की मांग, देखें VIDEO

बहराइच 31 जुलाई , campussamachar.com,  भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में आज पौराणिक परमहंस आश्रम (बाबागंज) में किसान पर्यावरण , जल संरक्षण चौपाल का आयोजन किया गया।  आयोजित बैठक में उपस्थित किसान संगठन प्रतिनिधियों ने स्थानीय स्तर पर खेती किसानी में आ रही समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा किया और क्षेत्र में बढ़ रहे अपवृस्ट (सूखा) समस्या को चिंताजनक बताते हुए इलाके में संचालित नहर व नलकूप नियमित संचालन की मांग उठाई तथा किसानों को उचित फसल क्षति किसान सम्मान निधि दिए जाने की मांग की।

Narayan Sewa Sansthan lucknow : चौपाल में किसान परिषद प्रदेश संरक्षक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि , किसानों के समस्याओं के समाधान व जल पर्यावरण संरक्षण के लिए ही किसान परिषद का गठन किया गया है। संगठन के तत्वावधान में जनपद के गांव गांव में किसान चौपाल का आयोजन कर विषमुक खेती , नशामुक्त गाँव विषयक अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है साथ ही कृषि विभाग , उद्यान विभाग , सहकारिता विभाग व कृषि आधारित अन्य विभागों से समन्वय व संवाद स्थापित कर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने प्रभावी प्रयास किया जा रहा है।

Bahraich News : जिलाध्यक्ष सरदार गुरुनाम सिंह ने कहा कि , खेती किसानी में पर्याप्त वर्षा ने होने से लगातार जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद ट्यूबवेल व नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध न कराये जाने से खरीफ की फसल चौपट होती नजर आ रही है लेकिन जिला प्रशासन इन सब से बेखबर बना हुआ है शीघ्र ही नहरों व ट्यूबवेल का नियमित संचालन न शुरू किया गया तो बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

Bahraich Latest News : जिला महामंत्री शिव पूजन सिंह ने बताया कि , क्षेत्र में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है सामान्य किसानों को समय पर उर्वरक नही मिल रहा है न ही उनके उपज की सरकारी स्तर पर खरीद ही हो रही है किसानों को प्रशासनिक कर्मियों व अधिकारियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है इससे किसानों में स्वाभविक आक्रोश बढ़ रहा है।

Updates news in Hindi : उन्होंने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात तय की।  कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान परिषद ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा , संरक्षक बद्री सिंह , कोषाध्यक्ष गब्बर वर्मा , प्रगतिशील कृषक छेदा खां , राजन सिंह आदि उपस्थित थे। समापन अवसर पर चरदा रेंज के वनाधिकारी पंकज साहू के नेतृत्व में परमहंस आश्रम परिसर में स्थित सरोवर के तट पर हरिशंकरी प्रजति के वृक्षों का रोपण कर पर्यवारण व जल संरक्षण का किसानों ने सामुहिक संकल्प लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech