- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए नंद कुमार बघेल , उन्होने कहा – क्रांति साहू के द्वारा निःशुल्क और निश्वार्थ भाव से क्षेत्र के लोगों की सेवा की जा रही है
बिलासपुर, 31 जुलाई । campussamachar.com, बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा का कारवां ग्राम भरहीडीह पहुँचा जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ज्ञात हो कि इस यात्रा का शुभारंभ लगभग 100 दिन पूर्व बघेल जी के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर बघेल ने कहा मानव जीवन के लिये स्वास्थ्य और शिक्षा ये दोनों चीजें अत्यंत महत्वपूर्ण है और क्रांति साहू के द्वारा निःशुल्क और निश्वार्थ भाव से क्षेत्र के लोगों की सेवा की जा रही है यह यात्रा मेरी धर्मपत्नि स्व. बिंदेश्वरी बघेल के पुण्यतिथि से शुरू होकर आज लगभग 100 दिनों से गाँव-गाँव,शहर-शहर घूम रही है और हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है, इसलिए इस पुनीत कार्य के लिए मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।”
chhattisgarh news in hindi : बेलतरा क्षेत्र के गरीबो के बीच अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा को केंद्र में रखकर यह यात्रा समाजसेवी क्रांति साहू के द्वारा प्रारम्भ की गई थी, तब यह अनुमान नहीं था कि यह यात्रा इतनी लंबी होगी किन्तु जनता के अपार प्रेम और आशीर्वाद के फलस्वरूप लोग जुड़ते जा रहें हैं और कारवाँ बनता जा रहा है। इस यात्रा के द्वारा लगातार युवाओं को प्रेरित कर जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ ही कैरियर बनाने हेतु रोड मैप दिया जा रहा है। साथ ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई किया जा रहा है।
bilaspur news today : वृक्षारोपण से लेकर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर जरूरत मंद लोगो की सेवा की जा रही है साथ ही “निजात कार्यक्रम” में पुलिस विभाग की सहभागिता से लोगो को नशे के गिरफ्त से बाहर निकाला जा रहा है ग्राम भरहीडीह में पुलिस प्रशासन रतनपुर के सहयोग से लोगों को जागरूक किया गया और नशे से दुष्प्रभाव को बताते हुए दूर रहने की सलाह दी गई। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में आकांक्षा, अमन,ललिता, अभय, सागर, चंद्रकला, शीला शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र गौतम और रमेश कोशले ने किया।
bilaspur news : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और यशस्वी साहू जनरल प्रेक्टिशनर की टीम के द्वारा लगातार रोगियों का उपचार कर निश्वार्थ भाव से कार्य करने के साथ जरूरत के हिसाब से विभिन्न उपकरण निःशुल्क दिये जा रही हैं। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच अरुण कश्यप,जोहनलाल बैसवाड़े,लक्ष्मी प्रसाद साहू,चंदेश्वर कमल,राजेश्वर, भास्कर,संतोष, लखन, मनहरण और कामता कमल उपस्थित रहे।