Breaking News

Bilaspur news : हमें जगह – जगह भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए क्योंकि अंबेडकर हम सबके भगवान हैं -राजेश लिलोठिया

  • सेमरताल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत एवं वक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का भव्य स्वागत किया गया।
  •  समारोह में बेलतरा विधानसभा के एक हजार किसानों को श्रीफल, शाल, एवं संविधान रक्षक प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

बिलासपुर, 30 जुलाई । campussamachar.com, बिलासपुर जिले के सेमरताल में आयोजित कार्यक्रम में अपार जनसमूह के बीच मुख्य अभ्यागत एवं वक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर  उन्होने कहा कि हमें जगह जगह भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना चाहिए, क्योंकि अंबेडकर हम सबके भगवान हैं। समारोह में बेलतरा विधानसभा के एक हजार किसानों को श्रीफल, शाल, एवं संविधान रक्षक प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। सावन के महीने में आयोजित कार्यक्रम में खेती किसानी के बावजूद क्षेत्र केे किसानों की भारी उपस्थिति ने कांग्रेस के इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

bilaspur latest news : इस सम्मेंलन के लिए तैयार किया गया पंडाल सेमरताल में बनाया गया आज तक का सबसे बड़ा पंडाल था। समारोह की शुरुआत भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में पुष्पार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अभ्यागत सहित सभी अतिथियों के द्वारा किया गया। मंच पर अतिथियों की आसंदी पर चुन्नीलाल साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विजय केशरवानी, राजकुमार अंचल प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेश कमेटी अनु. जाति विभाग, डा. चोलेश्वर चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग, रामविलास साहू प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनु. जन. जाति, जनकराम धु्रव, पवन रात्रे राष्ट्रीय समन्वयक कांग्रेस कमेटी, शेषराज हरवंश प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रकाश मारतंडे कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग, रोमा परसराम भारद्वाज मीडिया प्रभारी कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग उपस्थित थी।

cg politics : मंचस्थ अभ्यागतों का स्वागत झगरराम सूर्यवंशी, विनोद साहू, सत्येन्द्र कौशिक, राजेन्द्र साहू, इं. लक्ष्मीकुमार गहवई और रमकुमार भोई ने किया। स्वागत के बाद राजेश लिलोठिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश की सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में चली गई है, जो संविधान के लिए खतरा हो गया है।

chhattisgarh news in hindi :  लिलोठिया जी ने  सीधा संवाद करते हुए  कहा कि हमें जगह जगह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए क्योंकि बाब साहब बीआर अंबेडकर हम सबके भगवान हैं। आगे मंच को सीपत क्षेत्र के पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, भुवनेश्वर यादव, झगरराम सूर्यवंशी, राजेन्द्र साहू डब्बू, विनोद साहू, विनय शुक्ला, इं. लक्ष्मी कुमार गहवई ने भी मंच को संबोधित किया। पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने छत्तीगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे भारत में धान का सबसे अधिक कीमत भूपेश सरकार दे रही है। इतना ही नहीं अब तो प्रति एकड़ बीस क्विंटल धान भी खरीदी जाएगी।

chhattisgarh news today : छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संस्कार को संरक्षित व पोषित करने का काम दुलरुवा मुख्यमंत्री कर रहे हैं। समारोह में विनय शुक्ला, जिला मंडी सदस्य अनिल यादव, भूपेन्द्र भारद्वाज, राकेश गौरहा, टीकम सिंह, कमलकांत लोनिया, जनकराम भारती, यदुनंदन कौशिक, लक्ष्मण साहू, बसंत यादव, ध्रुव साहू, संध्या तिवारी पार्षद, उत्तरा सक्सेना सेवादल ब्लाक अध्यक्ष, मधु निर्मलकर, नंदिनी दर्वे पार्षद, साखन दर्वे, पुनाराम कश्यप, राजकुमार गढ़ेवाल अनिरुद्ध वर्मा, रमेश सूर्यवंशी, गुलाला यादव, सरोजनी धीवर, लीला धीवर, सविता यादव, उमेंदा यादव, रीतु धीवर, संगीता मराठा, कृष्णा धीवर, जोगी यादव, साहेबलाल सूर्यवंशी, जमुना सूर्यवंशी, शशी मधुकर, बल्दाउ श्रीवास, दीलिप कौशिक, रमेश सूर्यवंशी, राजकुमार ध्रुव, किशन पटेल, दीलिप धीवर सहित बड़ी संख्या में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता थे।

bilaspur politics : मंच संचालन युवा नेता सत्येन्द्र कौशिक, चेतन दास महंत और शीतल दास महंत ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन इं.लक्ष्मी कुमार गहवई ने किया। किसान सम्मान समारोह में रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हिलेद्र सिंह ठाकुर एवं उसके साथियों के द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ भोजन का आनंद लिया ततपश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech