- लुआक्टा का स्पष्ट मानना है कि अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत रहना पड़ता है । इसलिए हक की लड़ाई के लिए साथी तैयार रहे। स्नातक स्तर पर अध्यापन कार्य करने वाले साथियो से आग्रह है कि वे तनिक भी भयभीत न हो, उनको शोध का अधिकार लुआक्टा के संघर्षो से मिला है.
लखनऊ, 30 जुलाई । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले लुआक्टा नेताओं ने आंदोलन तेज करने की बात कही है। इनका कहना है कि आंदोलन को काफी सफलता मिली है और आगे भी संघर्ष के सहारे लड़ाई जीती जाएगी। लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय और महामन्त्री डा अंशु केडिया ने अपने संगठन के सदस्यों को अपनी विबिन्न मांगों को लेकर जारी आंदोलन के बाबत अब तक किए गए आंदोलन ओर चर्चा आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लुआक्टा द्वारा जारी आंदोलन के क्रम में लुआक्टा का एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 27 जून 23 को राजभवन के आमन्त्रण पर कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी पंकज एल जानी से मिला एवम्ं लुआक्टा द्वारा क्रीड़ा परिषद का गठन, LURN समाप्त करने एवम् स्नातक स्तर के शिक्षको को शोध अधिकार से वंचित किये जाने के विश्वविद्यालय (lucknow university ) द्वारा प्रस्तावित अध्यादेश को सहमति न प्रदान करने सहित 21 सूत्रीय माँगो पर चर्चा की तथा अपने प्रस्तावित राजभवन मार्च से उन्हे अवगत कराया।
#लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडे और महामन्त्री डा अंशु केडिया ने बताया कि 28 जून 23 को एक प्रतिनिधि मंडल उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मिलकर वार्ता की। इस चर्चा में कुलसचिव के स्थानांतरण सहित, LURN के नाम पर 100₹ की वसूली, स्नातक स्तर के शिक्षको के शोध अधिकार, क्रीड़ा परिषद सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता में कुलसचिव के स्थानांतरण पर सहमति बनीं तथा उन्होंने विश्वविद्यालय (lucknow university ) द्वारा पञ्जीकरण के नाम पर 100 ₹ LURN के नाम पर की जा रही वसूली पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही साथ स्नातक स्तर के शिक्षकों के शोध अधिकार यथावत बना रहने का संगठन को आश्वाशन दिया ।
uttar pradesh teachers news : नेताओं के अनुसार वार्ता के बाद कुलसचिव का स्थानांतरण हुआ और संगठन द्वारा मंत्री को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया । आंदोलन के क्रम में कार्यकारिणी द्वारा लखनऊ के सांसद एव भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी सहित सरकार द्वारा नवनियुक्त कोर्ट सदस्यों, लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) से सह्युक्त पांचो जिलों के सभी विधायकों को ज्ञापन दिए जाने और समस्या के समाधान न होने पर राजभवन मार्च का निर्णय लिया गया है। कार्यकारिणी के निर्देशो के अनुपालन में #लुआक्टा का एक प्रतिनिधि मंडल 14 जुलाई 23 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से उनके नई दिल्ली, स्थित आवास पर विस्तृत वार्ता की तथा अपनी माँगो एव लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) की दोहरी मानसिकता तथा धन दोहन से अवगत कराया। रक्षा मंत्री ने तत्काल उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता की और समस्या समाधान के लिए उन्हें निर्देशित किया ।
यह भी पढ़ें : UP teachers news : प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों को 11 माह से रुके वेतन का भुगतान किया जाय : पाण्डेय गुट
lucknow university news : ततपश्चात 19 जुलाई 23 को कुलपति द्वारा #लुआक्टा अध्यक्ष को वार्ता हेतु बुलाया गया और लुआक्टा अध्यक्ष के साथ कुलपति (Prof Alok Kumar Rai VC Lucknow University ) से मांगों पर चर्चा हुई। लुआक्टा ने अपनी न्यायोचित मांगों के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा तरह शोध सहित सभी मांगों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया । लुआक्टा का स्पष्ट मानना है कि अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत रहना पड़ता है । इसलिए हक की लड़ाई के लिए साथी तैयार रहे। स्नातक स्तर पर अध्यापन कार्य करने वाले साथियो से आग्रह है कि वे तनिक भी भयभीत न हो, उनको शोध का अधिकार लुआक्टा के संघर्षो से मिला है ।