लखनऊ, 19 जुलाई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( madhymik shikshk sangh) जनपद लखनऊ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (Dios office lucknow ) पर आयोजित धरना के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार (Dios lucknow ) से आयकर Form16 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई थी।
गत दिवस 18 जुलाई 2023 को संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ० आर०पी०मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow ) से दूरभाष पर अभी तक सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निःशुल्क Form16 उपलब्ध न कराये जाने की शिकायत की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow ) ने प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र को तत्काल समीक्षा कर ह्वाट्स newsएप पर Form16 उपलब्ध कराये जाने के लिए आश्वस्त किया था।
dios lucknow news : आज जिला संगठन का प्रतिनिधिमंडल प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से उनके कार्यालय में मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow ) ने अवगत कराया कि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के आयकर फार्म -16 अधिकांश विद्यालयों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे जा चुके हैं। शेष भेजे जा रहे हैं।
teachers news : अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने ह्वाट्सएप पर Form 16 मिल जाने की पुष्टि की है। संगठन ने प्रधानाचार्यों एवं शिक्षक से अनुरोध किया है यदि किसी विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के फार्म -16 अभी तक प्राप्त न हुए हों तो वह संगठन के पदाधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं । प्रतिनिधिमंडल में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा० आर०पी० मिश्र के अलावा प्रदेशीय मंत्री डॉ० आर०के० त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा जिलामंत्री महेश चंद्र, सदस्य राज्य कार्यकारिणी डॉ० मीता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्वजीत सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।