Breaking News

bilaspur education news : प्राथमिक शाला हरदीपारा कोरबी में विधायक निधि से निर्मित सांस्कृतिक मंच का हुआ लोकार्पण, प्रवेश उत्सव के साथ मेधावी छात्र सम्मानित

  • मुख्य अतिथि रजनीश सिंह ने अपने उद्बोधन में इस विद्यालय के शैक्षिक गतिविधि, चिल्ड्रन गार्डन, किचन गार्डन एवं स्वच्छ हरियाली युक्त परिसर को सराहा
  • मंच का संचालन शिक्षक श्रवण कुमार जगत ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक योगेन्द्र कुमार गौरहा ने किया । 

बिलासपुर, 16 जुलाई । campussamachar.com,  शास. प्राथ. शाला हरदीपारा कोरबी में गत दिवस 15 जुलाई 2023 को विधायक निधि से निर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण, उत्कृष्ट माता-पिता सम्मान, प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान एवं ग्राम पंचायत स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, विशिष्ट अतिथि श्री राम नेताम जनपद पंचायत सदस्य, लक्ष्मी कश्यप मंडल अध्यक्ष बेलतरा, कपिल नारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोरबी तथा श्रीमती रामकली सोरठे जनपद पंचायत सदस्य के अध्यक्षता में सर्वप्रथम नवनिर्मित मंच का फीता काटकर एवं शिलालेख का अनावरण कर उद्घाटन किया गया।

bilaspur news : तत्पश्चात माता सरस्वती के प्रतिमा का पूजन- अर्चन कर ग्राम पंचायत कोरबी के सभी शालाओं के नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं को तिलक-आरतीकर, मिष्ठान्न खिलाकर स्वागत किया गया एवं पाठ्य पुस्तक, गणवेश, बैग, पाठ्य सामग्री के साथ सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।

cg news in bilaspur : इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजनीश सिंह ने अपने उद्बोधन में इस विद्यालय के शैक्षिक गतिविधि, चिल्ड्रन गार्डन, किचन गार्डन एवं स्वच्छ हरियाली युक्त, प्रदूषण मुक्त भौतिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यालयों के लिए अनुकरणीय बताया और कहा कि शिक्षा और संस्कार ही जीवन के मूल आधार है।

किया गया सम्मान

cg news in hindi : कार्यक्रम के अगली कड़ी में उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित 1 छात्र, नवोदय विद्यालय के लिए चयनित 3 छात्र-छात्रा, एकलव्य विद्यालय के लिए चयनित 5 छात्र-छात्रा तथा आंगनबाड़ी एवं सभी कक्षाओं के टापर छात्रों एवं उनके माता-पिता का पुष्पामाला, क्राउन, सम्मान पट्टिका, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो तथा छात्रों को डिक्शनरी, पेंसिल बाक्स, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रिमझिम बारिश के बीच नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

यह रहे उपस्थित

bilaspur news : इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्या चैताली दास, संकुल समन्वयक मनहरण लाल धु्र्वे के सान्निध्य में नर्मदा प्रसाद मरकाम,  रविन्द्र पुलस्त, भानुशंकर जगत,  टंकेश्वर कुमार जगत, प्रतीक्षा अवस्थी, गायत्री किशोरी कोरम, मंजूलता जगत सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक  श्रवण कुमार जगत के द्वारा एवं प्रधान पाठक योगेन्द्र कुमार गौरहा के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech