- जनपद प्राथमिक शाला जलसो में प्रवेश उत्सव के समय दी गई भेंट
बिलासपुर, 16 जुलाई । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो में प्रवेश उत्सव के समय कल दिनांक 15 जुलाई 2023 को बिलासपुर के व्यवसायी विजय अग्रवाल और उनकी पत्नी श्रीमती संगीता अग्रवाल , जिनकी सुहाग भंडार की दुकान है ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर जनपद प्राथमिक शाला जलसो के छोटे बच्चों को बैठने के लिए ग्रीन कारपेट प्रधान पाठिका निशा अवस्थी को प्रदान किया।
bilaspur news : इस दौरान जलसो सरपंच सुरेंद्र साहू भी उपस्थित थे। इसके पश्चात वे ग्राम जलसो के तालाब किनारे स्थित नरसिंह भगवान के मंदिर दर्शन के लिए गए। गौरतलब है कि जनपद प्राथमिक शाला जलसो की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी लगातार बच्चों के लिए पठन पाठन के लिए हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करती रहती हैं ।