- कानपुर रोड स्थित विष्णु लोक रेजिडेंशल वेलफेयर सोसाइटी की बड़ी पहल
- आज की थीम- पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ से जागरूकता की अलख जगाई गई।
लखनऊ, 16 जुलाई। campussamachar.com, कानपुर रोड स्थित विष्णु लोक कॉलोनी चुंगी लखनऊ में विष्णु लोक रेजिडेंशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज अनगिनत वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी निवासियों द्वारा पौधों को संरक्षित करने हेतु ट्री गार्ड्स डोनेट किए गए ।
lucknow news : यह कार्य निरंतर कॉलोनी में और आसपास क्षेत्र में सतत रूप से चलेगा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक किया जाता है । आज के इस कार्यक्रम में विशेष रुप से समाजसेवी प्रीतम सिंह, सभासद राम नरेश रावत जी, प्रकृति प्रेमी शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल, बलवीर सिंह , सचिव जेपी सिंह , संजय जायसवाल ,पूज्य गंगाधर जी, ईश्वर ,कोषाध्यक्ष एस जी वर्मा, श्री सत्येंद्र सिंह , संतोष तिवारी और नगर निगम के कई कर्मचारी और कॉलोनी के सम्मानित निवासीगण की सहभागिता रही। आज की थीम पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ से जागरूकता की अलख जगाई गई।