- जनसामान्य के लिए वैज्ञानिक चेतना दिवस के अंतर्गत सर्प दिवस का आयोजन किया गया ।
कोरबा, 16 जुलाई । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा एवं आरसीआरएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व सर्प दिवस ( World Snake Day 2023 ) के संदर्भ में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में विषैले एवं विषहिन सर्पों के विषय में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी दी गई सर्प खाद्य श्रृंखला एवं परिस्थितिकी की एक महत्वपूर्ण इकाई है इस विषय पर भी जन जागरूकता कार्यक्रम किए गए।
korba news : इसी क्रम में जनसामान्य तक सांप के काटे जाने के बाद तुरंत चिकित्सालय का रुख करने की हिदायत भी दी गई। सांप के कटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े, जितना जल्दी हो निकटतम चिकित्सालय पर पहुंचे सांप के देखते ही स्वयं उसे निकालने का प्रयास ना करें ।
World Snake Day 2023 : वन विभाग एवं स्नेक रेस्क्यूयर से संपर्क करें कोडर करा नवापारा बुधवारी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा एवं आरसीआरएस के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा जनसामान्य के लिए वैज्ञानिक चेतना दिवस के अंतर्गत सर्प दिवस का आयोजन किया गया ।
korba news in hindi : आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के कोरबा इकाई के सचिव दिनेश कुमार, वेद व्रत उपाध्याय एवं सक्रिय सदस्य लोकेश चौहान, सागर साहू, ऋतुराज, महेश्वर, उमेश यादव, आयुष महंत , ज्योति पटेल,गौरव गर्ग, गौरव यादव,रघु सिंह, रेखा श्रीवास और निधि सिंह आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।