Breaking News

Lucknow news : डा. आर. पी. मिश्र ने टीम संग शिक्षक समस्याओं पर DIOS से की चर्चा, NPS पर 14 जुलाई को कार्यशाला

File Phto

लखनऊ, 12 जुलाई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र के साथ 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow) राकेश कुमार से जनपद के शिक्षकों के अवशेषों की अनुमन्यता एवं भुगतान, एनपीएस शिक्षकों के खाते अपडेट कराए जाने, लेजर तैयार कराए जाने तथा अन्य समस्याओं के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार से वार्ता की।

UP News in hindi : वार्ता के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow) ने एनपीएस की समस्याओं के संबंध में जिला संगठन की मांग पर दिनांक 14 जुलाई 2023 को प्रातः 10:00 बजे सेंटेनियल इंटर कॉलेज गोलागंज में कार्यशाला आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवशेषों की अन्य मान्यता एवं भुगतान तथा अन्य समस्याओं के संबंध में प्रवाहित प्रभावी कार्यवाही हेतु भी आश्वस्त किया।

Lucknow lucknow news : प्रतिनिधिमंडल में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र के साथ प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ‌अनिल शर्मा, जिलामंत्री  महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह संरक्षण समिति के संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक  इनायतुल्लाह खां, आय-व्यय निरीक्षक  आलोक पाठक प्रभारी  रजनेश शुक्ल थे सम्मिलित थे।

आयोजन संबंधी जानकारी

एनपीएस — कार्यशाला का आयोजन
स्थान – सेन्टीनियल इंटर कॉलेज, गोलागंज।
दि0 14 जुलाई, 2023 प्रातः 10:00 बजे से

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech